भाजपा ने संकल्पपत्र के लिए सुझाव लेने के लिए 15 उपसमितियां बनायीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जनवरी 2019

भाजपा ने संकल्पपत्र के लिए सुझाव लेने के लिए 15 उपसमितियां बनायीं

bjp-formed-15-subcommittee-to-seek-suggestions-for-the-resolution
नयी दिल्ली 13 जनवरी, केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी दलों की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से 15 उपसमितियों के गठन का फैसला किया है जो जनता की राय लेंगी और उसके आधार पर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्पपत्र तैयार किया जाएगा। यह फैसला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संकल्पपत्र समिति की रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया।  श्री सिंह ने संवाददाताओं के सवालाें के जवाब में कहा कि पार्टी ने 15 उपसमितियां बनाने का फैसला किया है। ये उपसमितियां जनता से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ कर बनायीं जाएंगी। बैठक में श्री शाह के अलावा केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, के जे अल्फोंस और किरन रिजीजू शामिल हुए। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पार्टी नेता राम माधव, भूपेन्द्र यादव, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान, हरि बाबू अौर राजेन्द्र मोहन सिंह चीमा भी शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को आठ सदस्यीय प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है जबकि सड़क परिवहन एवं जलसंसाधन मंत्री नितिन गडकरी को दस सदस्यीय सामाजिक स्वसहायता समूहों से संपर्क समिति का प्रमुख बनाया जाएगा।  प्रचार समिति में सर्वश्री पीयूष गोयल, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, अनिल जैन, महेश शर्मा, सतीश उपाध्याय, राजीव चंद्रशेखर एवं ऋतुराज सिन्हा शामिल हैं। सामाजिक स्वसहायता समूहों से संपर्क समिति में सर्वश्री कैलाश विजयवर्गीय, डी वी सदानंद गौड़ा, कलराज मिश्रा, शिवप्रसाद शुक्ला, विजय सांपला, एस एस आहलूवालिया, बंडारू दत्तात्रेय, आर पी सिंह और मांगेराम गर्ग शामिल हैं। तेरह सदस्यीय मीडिया समिति की कमान रविशंकर प्रसाद संभाल रहे हैं जबकि सोशल मीडिया संबंधी समिति का जिम्मा पार्टी उपाध्यक्ष श्याम जाजू के हाथ में दिया गया है। बुद्धिजीवियों से संपर्क की समिति का प्रमुख मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बनाया गया है जिसमें श्रीमती मीनाक्षी लेखी, डॉ. संबित पात्रा और मुरलीधर राव को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: