जमशेदपुर : महागठबंधन की चिंता नहीं,निपटने में सक्षम : रघुबर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

जमशेदपुर : महागठबंधन की चिंता नहीं,निपटने में सक्षम : रघुबर दास

will-handle-mahagthbandhan-raghuvar
आर्यावर्त डेस्क,संवाददाता ,जमशेदपुर,1 जनवरी,2019, महागठबंधन ठग गठबंधन है. रघुबर दास या भाजपा कार्यकर्ता इसकी चिंता नहीं करते,बल्कि विपक्ष के किसी भी महागठबंधन से निपटने में भाजपा पूरी तरह सक्षम हैं. नववर्ष के उपलक्ष्य में अपने चार साल के शासन की उपलब्धियों को गिनाते हुए आज जमशेदपुर में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या रही उग्रवाद अब अपनी अंतिम साँसे गिन रही है.उन्होंने कहा कि झारखंड को आगे ले जाने के लिए महिलाओं की प्रगति जरुरी है,राज्य सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की हैं.शहरी क्षेत्र में संगठित अपराध पर काबू पाने में सरकार ने कामयाबी पायी है.मुख्यमंत्री लाड़ली योजना को संशोधित कर सुकन्या योजना लागू की जाएगी.मुख्यमंत्री कृषि योजना भी नए वर्ष में  सरकार क्रियान्वित करेगी. श्री दास ने कहा कि 2019 में झारखंड को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम सरकार करेगी.उन्होंने कहा कि 1995 से ही वर्ष के पहले दिन जनहित में उपलब्धियों का व्यौरा देने की परंपरा रही है.सरकार नए वर्ष में जल मार्ग के द्वारा व्यापर के नए केंद्र के रूप में संथालपरगना से शुरू करेगी.रघुबर ने जानकारी दी कि जनवरी -फरवरी में पांच हज़ार तालाब खोदे जायेंगे.बिजनेस सेंटर के साकार होने की बात भी रघुबर ने कही.मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर की सभी बस्तियों में टाटा कंपनी द्वारा बिजली देने की बात दुहरायी. उन्होंने बताया कि सरकार 2019 में मानगो नगर निगम का चुनाव करवाने की दिशा में काम कर रही है,वहीँ उन्होंने जानकारी साझा की कि फरवरी तक 27 हज़ार प्रधानमंत्री आवास की नींव रखी जाएगी.बागबेड़ा जलापूर्ति योजना भी 2019 में पूरा होने की बात मुख्यमंत्री ने कही.मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. रघुबर ने जल्दी ही धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए एमवोयू की बात कही.पत्रकार सम्मलेन में पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त अमित कुमार और वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: