बिहार : नर्तकी मधु हत्याकांड को लेकर कलाकार संघ उतरे सड़क पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

बिहार : नर्तकी मधु हत्याकांड को लेकर कलाकार संघ उतरे सड़क पर

artist-protest-for-madhu-murder-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  सहरसा डी०बी० रोड स्थित जिला परिषद प्रांगण में समस्त कलाकार संघ द्वारा एक बैठक आहुत की गई। बैठक जितेन्द्र जितु की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन कन्हैया सिंह कन्हैया ने किया।बैठक में सभी कलाकारों ने बीते दिनों हुए नर्तकी मधु की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा। उसके बाद नर्तकी मधु को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से निम्नलिखित माँगे पर चर्चा की।

1. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले।
2. इस हायप्रोफाईल हत्याकांड के जाँच हेतु SIT का गठन किया जाय।
3. शाही शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी हथियार प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रशासन उचित कारवाई करें।
4. नर्तकी मधु के हत्यारे को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

बैठक में मौजूद समस्त कलाकारों ने निर्णय लिया कि अगर प्रशासन इन मांगों को पुरा नहीं करती है तो हम समस्त कलाकार संघ के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन हेतु सड़क पर उतरेंगे।ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों एक शादी समारोह में नर्तकी मंच पर नृत्य कर रही थी उसी वक्त बाराती और घराती में से किसी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी इसी क्रम में गोली नर्तकी मधु को लगी और उसकी मौत हो गई।जिसके लिये इंसाफ की मांग को लेकर कलाकार संघ ने यह कदम उठाया ताकि एक कलाकार को इंसाफ मिल सके और इस कुरीतियों का खात्मा हो सके।इस बैठक में कन्हैया सिंह कन्हैया, जितेन्द्र जितु, मुकेश मिलन, अरविंद अकेला, मनोज राजा, चंचल छैला, रंजन, कुमार बगिस, मुनचुन, कृष्णा, सनोज पासवान, चन्दन सिंह, राहुल सिंह, जय कुमार, रूपेश सिंह, चन्दन मिश्रा, आनन्द, मनोज शर्मा, सोहेल सुल्तान, माइकल राज, अभिषेक, मिथलेश, गुलशन, रणजीत राजा, विकास वेदर्दी, दिपक दीवाना, राहुल सोनी, नीरज सानु, अजय ठाकुर, रामचन्द्र सादा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: