दुमका : श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड शहनाज परवीन ने जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

दुमका : श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड शहनाज परवीन ने जीता

श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड 19 द्वितीय रनर अप व श्रीमती टेलेन्टेड का शहनाज परवीन ने जीता  खिताब। 
shahnaz-won-mrs-imp-jharkhandदुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका की बहु श्रीमती शहनाज परवीन ने जीता श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड 2019 द्वितीय रनर अप और श्रीमती टेलेन्टेड का खिताब। डब्ल्यू ए एम एस इवेंट के बैनर तले 24 फरवरी 2019 को हॉलिडे होम होटल (कांके रोड) रांची में आयोजित    एस्टर फाइन आर्टि एजुकेशन प्रेजेंट्स मिसेस इंडिया आईएमपी  झारखंड मॉडलिंग प्रतियोगिता के सीजन-2 का फिनाले में दुमका की शहनाज परवीन को उपरोोक्त खिताब प्राप्त हुआ। फिनाले में संजय सेठ, नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, कोमल गुप्ता, डॉ शीला तिवारी, वशीम आलम  टीम सदस्यों ने सामुहिक रूप से दीप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुुरूआत की। डैज़ल डांस अकादमी की ओर से महिला सशक्तिकरण एक बेजोड़ परफारमेंस भी दिया गया। झारखंड के प्रत्येक शहर से 16 मिसेस अपने-अपने परफार्म के लिए आयोजन स्थल पर पहुंची थीं। पूरी तरह ट्रेडिशनल ड्रेसअप में स्वयं को प्रेजेंट कर एक साथ रैंप पर कैटवॉक की, इस अवसर पर दो राउंड हुए, जिसमें सवाल-जवाब और परिचय राउंड शामिल था। मुंबई से नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, मिसेस कोमल गुप्ता, खुशबू खान और पंकज कुमार जजमेंट की भूमिका थे। झारखंड के  हर शहर से 16 मिसेस का सेलेक्शन किया गया था, टॉप 5 विनर नेशनल में झारखंड को रिप्रेजेंट करेंगी !  

कॉम्पिटिशन में टोटल 2 राउंड थे, टफ जजमेंट के बाद  रामयता प्रफुल्ल को मिसेस इंडिया आईएमपी  झारखंड  खिताब से नवाजा गया। कॉम्पिटिशन में मधुलिका पाठक फ़र्स्ट व शाहनवाज़ परवीन सेकंड व डेजी काजमी थर्ड  व पूनम कुमारी फोर्थ रनर अप रहे। इस शो में दो स्पेशल क्रोविंग भी की गई। श्रीमती वन्दना को श्रीमती इंडिया कर्वे वर्ल्ड झारखंड, श्रीमती आकांक्षा ठाकुर को श्रीमती इंडिया कर्वे वर्ल्ड बिहार चुना गया।  फिनाले में झारखंड के उभरते डिजाइनर को ड्रेस रिप्रजेंटेशन का मौका दिया गया।  शहर के 6 डिजाइनर्स  इमरान अहमद, स्नेहा प्रिया, प्रियंका, रायनस वेद, ममता और तुलिका ने अपने अपने कलेक्शन को रैम्प पर उतारा। रैंप पर कॉन्फिडेंट भरी वॉक और वेस्टर्न से लेकर इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसेस में नजर आए  मॉडल्स। प्रतिभा इक्का ने कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई जबकि श्रेया सिंह राजपूत ने एंकरिंग की। आयोजक वशीम आलम  ने अतिथियों को सम्मानित किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: