दुमका : जिलास्तरीय व मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारियों की एक बैठक परिसदन हॉल में आहूत की गई। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

दुमका : जिलास्तरीय व मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारियों की एक बैठक परिसदन हॉल में आहूत की गई।

bjp-dumka-meeting
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में दिन सोमवार को जिलास्तरीय व सभी मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारियों की एक बैठक दुमका के परिसदन  हॉल में  आहूत की गई। इस बैठक में  भाजपा प्रदेश द्वारा तय किये गए  आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। 26 फरवरी 19 को दुमका जिले के सभी मंडलों में ऐसे लाभार्थियों के घरों में जो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए विकास योजनाओं से लाभान्वित हुए हो उन लाभुक  घरों में कमल ज्योति दीप जलाने का कार्यक्रम रखा गया है।  साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से भी कमल ज्योति दीप जलाई जाएगी। दुमका नगर में  कमल ज्योति दीप कार्यक्रम (वीर कुंवर सिंह चौक)  में समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी उपस्थित  रहेंगी।  28 फरवरी  को सभी मंडल मुख्यालयों में प्रधानमंत्री द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से  दिखलाया  जाएगा।  2 मार्च को दुमका जिला के सभी विधानसभा दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, व जरमुंडी, में कमल संकल्प मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी जो हजारों की संख्या में मोटर साइकिल के साथ एकत्रित होकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए तय किये स्थान पहुंच कर  सभा में परिणत हो जाएगी। इस सभा को स्थानीय व प्रदेश भाजपा के नेतागण संबोधित करेंगे।दुमका विधानसभा की कमल संकल्प मोटर साइकिल रैली फुलो झानो चौक में  एकत्रित होकर नगर व  ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यज्ञ मैदान सभा में  परिणित हो जाएगी।  मुख्यवक्ता मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी  के  साथ अन्य पदाधिकारीगण रैली को   सम्बोधित करेंगे।  बैठक में रूपलाल राय, मार्टिन किस्कु, पिन्टु साह, मनोज पांडेय, परितोष सोरेन, अमित रक्षित, अजय गुप्ता, ओम केशरी, दिनेश सिंह, विमल मरांडी, रघु दत्ता, विश्वजीत सरकार, नीरज भंडारी, नरेश मंडल, विशु टुडू,  प्रसादी मांझी, नलिन मंडल,मृणाल मिश्रा, सुभाष दास, उत्तम पाल, सुरेश गुप्ता, राजू पुजहर, रामचंद्र खिरहर, लालचंद पाल, उत्तम पाल, गट्टू कनिन्या, बी किस्कु, पवन केशरी, श्याम मरांडी, सुकुमार मंडल, स्वरूप सिन्हा, मुरली मंडल, अब्दुल फिरदोस, सुरेन्द्र केशरी, संजय केशरी, गरीब दास, बबलू मंडल, सुजीत कुमार, बीरेंद्र मरांडी,  इंद्रदेव कुशवाहा, नवल किस्कु, लम्बोदर दास, श्रीधर दास, अजय शर्मा, पंकज झा, मंटू ठाकुर, पवन मंडल, अभिजीत,तपन दास, तनुप दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: