दुमका : "राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का सीधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

दुमका : "राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का सीधा

jal-sahiya-sammelan-jharkhand
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) इंडोर स्टेडियम दुमका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘‘राज्य स्तरीय जल सहिया सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसा रण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय जल सहिया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची स्थित खेलगांव से जिलास्तर पर जलसहियाओं के साथ वार्ता की। विडीयो काॅन्फ्रेंसि के माध्यम से दुमका जिले की जहलसहिया कुकड़ी पंचायत प्रखंड रानेश्रवर जरीना खातुन ने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को शौचमुक्त गांव बनाये हैं। मुख्यमंत्री ने हमलोग को सम्मान देने का काम किया है। पंचायत पत्थरा प्रखंड रानेष्वर की रहने वाली श्यामुली दास ने कहा कि मुख्यमंत्री आपने जो लक्ष्य दिया था शौचालय निर्माण का उसे हमने पूरा कर लिया है। गांव में शौचालय निर्माण करने से आज कोई भी औरत बाहर शौच करने नही जाती हैं। आपके इस प्रयास के लिए हम सभी आपका आभार व्यक्त करते है। पंचायत रंगलिया प्रखंड रानेश्वर  की रहने वाली देवश्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जलसहिया बहनों को साड़ी दिये उसके लिए धन्यवाद। जब हम सभी जलसहिया बहनें इस साड़ी को पहनते है तो गांव के लोग दूर से ही समझ जाते है कि जलसहिया दीदी आ रही है। यह हमारी पहचान बन गयी है। हमारे काम से लोग प्रसन्न हैं। हमें समाज में सम्मान मिला है। आपके हर एक प्रयास हमसभी जलसहिया बहनों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है। मुख्यमंत्री को स्वच्छता की दिशा  में चलाये जा रहे अभियान के लिए धन्यवाद दिया। मानदेय की राशि बढ़ाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सभी जलसहिया बहनों को 1000 रुपये मानदेय देने का घोषणा की। जलसहिया बहनों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग 500 जलसहिया बहनें उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दुमका के इंडोर स्टेडियम के अलावा एलईडी वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर भी कराया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शशि  प्रकाश, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, पेयजल के कन्य अभियंता एवं  संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में जलसहिया बहनें उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: