बिहार : छुट्टी के दौरान घर आनेपर देश के रक्षकों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

बिहार : छुट्टी के दौरान घर आनेपर देश के रक्षकों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

blood-donation-camp-by-jawan-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का बेमिसाल व अनुकरणीय उदाहरण देखने को तब मिला जब छुट्टी पर अपने घर आए सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सैन्य अधिकारी किशन गुप्ता के नेतृत्व में चट्टी रोड स्थित रामदयाल मसकरा गली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में छुट्टी पर घर आये सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ ही उनके परिवार वालों और सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।बड़ी संख्या में महिला रक्तदाताओं ने शहादत को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान किया।वहीं रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिये ए०एस०पी० अभियान अमृतेश कुमार, फिजिशियन डॉ०राहुल कुमार, रक्तदान- जीवनदान रक्तदाता समूह के संयोजक नितेश रंजन, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सरिता सुल्तानियाँ सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।मौके पर ए०एस०पी०अभियान अमृतेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है और जिस तरह से छुट्टी पर घर आये फौजी अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वो काफी सराहनीय है।वहीं डॉ० राहुल कुमार ने कहा कि सेना चाहे सरहद पर हो या शहर में हमेशा देश और देशवासियों की सुरक्षा के बारे में सोचती है और आज रक्तदान के जरिये भी ये लोगों की जीवन रक्षा में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं।ये रक्तदान शिविर पुलवामा के शहीदों के सम्मान का एक बेहतर स्वरूप है।रक्तदान शिविर में अंकुर कुमार, पीयूष कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार सोनी, राजेश राज, मुरारी साह, नवनीत कुमार, दीपांशु रंजन, राजेन्द्र राजा, संजू रानी वार्ड 34 के निगम पार्षद राजेश कुमार सहित कुल 26 लोगों ने रक्तदान करते हुए शहीदों को ससम्मान श्रद्धाञ्जलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं: