मेरठ, छह फरवरी, शहर के अतिसंवेदनशील थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो समुदायों के बीच टकराव होते होते बच गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर निवासी राहुल वैध उर्फ शांतनु द्वारा की गई शिकायत के आधार पर बताया कि कल शाम वह कार से घर लौट रहे थे। उनके घर से करीब 50 मीटर दूर रास्ते में मुहम्मदनगर कोतवाली की निवासी साजिद की मोटरसाइकिल खड़ी थी। मोटरसाइकिल न हटाने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों में मारपीट हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। प्रवक्ता के अनुसार, दोनों के बीच सुलह भी हो गई। लेकिन आरोप है कि साजिद ने फोन कर करीब आधा दर्जन युवकों को वहां बुलाया और राहुल की पिटाई कर दी। राहुल पर गोली भी चलाई गई। बीचबचाव करने आए राहुल के दोस्त राजकुमार को भी चोट लगी। राहुल का यह भी आरोप है कि कि साजिद डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था जिसका विरोध करने पर साजिद ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद दोनो समुदायों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए थे। पुलिस ने आरोपी साजिद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, हमला करने और धमकी देने के आरोप में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर साजिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019
दो समुदायों के बीच टकराव होते होते बचा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें