पटना 03 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह ‘फ्रंटफुट’ पर खेलने का दावा करते हुये आज कहा कि यदि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह पूरे देश के किसानों का ऋण माफ करने के साथ ही गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। श्री गांधी ने तीस वर्ष के बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुई कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुये कहा, “कांग्रेस जिस तरह उत्तर प्रदेश में फ्रंटफुट पर है वैसे ही बिहार में भी वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को साथ लेकर फ्रंटफुट पर ही खेलेगी।” उन्होंने दावा किया, “हमसब इज्जत और प्यार से मिलकर लोकसभा एवं उसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अरबपति पूंजीपतियों को करोड़ों रुपये देन का आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि यदि वर्ष 2019 के चुनाव में केंद्र में उसकी सरकार बनी तो वह देश के प्रत्येक गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तरह पूरे देश के किसानों का ऋण माफ कर देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि उनकी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है, जिसका जीता-जागता प्रमाण इन तीन राज्यों में किसानों की ऋण माफी है।
रविवार, 3 फ़रवरी 2019
चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलकर छक्का मारेगी कांग्रेस : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें