बिहार : भाकपा ने सीआरपीएफ जवानों के ह्त्या की घोर निंदा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

बिहार : भाकपा ने सीआरपीएफ जवानों के ह्त्या की घोर निंदा की

cpi-condemn-crpf-attack
पटना, 15 फरवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कष्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर फियादीन हमला कर 42 जवानों की हत्या कर देने की घटना की घोर निन्दा की है और इसे आतंकवादियों की शर्मनाक एवं कायराना करतूत बताया है। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा कि कल 14 फरवरी को कष्मीर के पुलवामा जिले में सी.आर.पी.एफ. के काफिले पर किये गए एक फियादीन हमले में 42 जवान शहीद हो गए और अनेक घायल हो गए। इनमें बिहार के भी दो जवान हवलदार संजय सिंह (पटना) और रतन कुमार ठाकुर (भागलपुर) शामिल हैं। सी.आर.पी.एफ. के 45वें बटालियन पर किया गया यह हमला इस अवधि का सबसे बड़ा फियादीन हमला है। श्री सिंह ने कहा कि जम्मू एंव कष्मीर समस्या एक राजनीतिक समस्या है जिसका राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए और उसके लिए राजनीतिक प्रक्रिया में जाकर अर्थपूर्ण संवाद अख्तियार करना चाहिए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस पुलवामा फियादीन हमले में हुए सभी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है, उन्हें नमन करती है, उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है और हमले में जख्मी जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: