मधुबनी : सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने किया समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

मधुबनी : सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने किया समीक्षा बैठक

director-take-meeting-madhubani
मधुबनी22,फरवरी, निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, निदेषालय बिहार,पटना के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में  सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गयी।  उक्त बैठक में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उपविकास आयुक्त,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,सहायक निदेषक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, तथा मधुबनी जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं डी0बी0टी0 कोषांग,पटना के तकनीकी टीम शामिल हुए। बैठक में निदेषक द्वारा वैसे बैंक खातों को बंद करने का निदेष दिया गया,जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही ई-सुविधा पोर्टल के माध्यम से डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान किये जाने वाले छह योजनाओं यथा शताब्दी कुष्ट कल्याण योजना, बिहार कबीर अंत्येष्ठि योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत लाभुकों की इंट्री करने हेतु निदेष दिया गया। ताकि शीघ्र लाभुकों को भुगतान मिल सकें। निदेषक द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2019 से राज्य के वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पंेषन योजना लागू किया जा रहा है। बिहारवासियों में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो किसी सरकारी सेवा में नहीं है। साथ ही उनके द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पंडौल प्रखंड में विद्यालय खोले जाने हेतु प्रषासनिक स्वीकृति एवं आवंटन हेतु पुनः प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: