नयी दिल्ली, 25 फरवरी, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की संभावनाओं का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग का एक दल वहां जायेगा। आयोग के सूत्रों ने सोमवार को बताया उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल चार मार्च को दो दिन के दौरे पर राज्य के दौरे पर जायेगा। यह दल वहां राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रादेशिक दलों और पुलिस प्रशासन आदि से भी मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि 21 दिसंबर से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की समर्थन वापसी के बाद वहां महबूबा मुफ्ती की गठबंधन सरकार गिर गयी थी और राज्यपाल शासन लगाया गया था । कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन उन्हें राज्यपाल ने अवसर नहीं देकर विधानसभा भंग कर दी थी। सूत्रों के अनुसार पांच सदस्यीय समिति राज्य के दौरे के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार के सामने पेश करेगी।
सोमवार, 25 फ़रवरी 2019
कश्मीर में एक साथ चुनाव की संभावना तलाशेगा चुनाव आयोग
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें