ब्रह्मपुर (ओडिशा), 14 फरवरी, ओडिशा के गंजाम जिले में पांच साल तक नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले 42 वर्षीय शख्स को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति तीन बच्चों का बाप है। बेटी ने बुधवार को शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था। जरादा थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय स्वैन ने बताया कि लड़की तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। उन्होंने बताया कि आरोपी चेन्नई में श्रमिक के तौर पर काम करता है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसे बाल देखभाल केंद्र भेज दिया गया है। लड़की की मां को घटना के बारे में संभवत: पता नहीं था। आरोपी पिछले पांच साल से जब भी घर आता था, वह लड़की का यौन उत्पीड़न करता था। मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की ने स्कूल में दोस्तों को घटना के बारे में बताया। दोस्तों में किसी ने फोन पर चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी।
गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

बेटी को बनाया हवस का शिकार, वहशी बाप गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें