भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के सबूत पेश किये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के सबूत पेश किये

india-present-evidence-of-striking-on-pakistan-f-16-aircraft
नयी दिल्ली 28 फरवरी, भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए वायु सेना ने आज कहा कि उसने जवाबी कार्रवाई में इस विमान को मार गिराया और इसके सबूत भी पेश किये।  वायुसेना, थलसेना, नौसेना के गुरूवार शाम आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बम गिराने की कोशिश की। हालाकि भारतीय वायु सेना ने समय रहते हुए कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा।  एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि वायु सेना के पास इसके ठोस सबूत हैं। उन्होंने सबूत के तौर एफ-16 से दागी गयी हवा से हवा में मार करने वाली ‘एमराम’ मिसाइल का एक टुकड़ा और विमान के इंजन के टुकड़े भी दिखाये। उन्होेंने बताया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने यह मिसाइल भारतीय सैन्य ठिकाने पर दागी थी और इसके कुछ टुकड़े राजौरी क्षेत्र में एक सैन्य परिसर में मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल सिर्फ एफ-16 लड़ाकू विमान से ही दागी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास एफ-16 विमान के भारतीय क्षेत्र में आने के इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर भी हैं जो इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान ने हमले में इस विमान का इस्तेमाल किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: