पटना, 28 फरवरी, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष को झिड़की देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन लोगों की सलाह की जरूरत नहीं, जो पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए नरमी बरतने की दलील देते रहे हैं। सुशील ने ट्वीट करके कहा कि जो प्रधानमंत्री एयर स्ट्राइक-दो के समय तड़के तीन बजे तक वायुसेना के कमांडरों के साथ जगा रहा हो, उसे कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन लोगों की सलाह की जरूरत नहीं, जो पाकिस्तान और आतंकवाद के लिए नरमी बरतने की दलील देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सामरिक शक्ति और सफल विदेश नीति के दबाव में पाकिस्तान न केवल घुटने टेक रहा है, बल्कि उसने हमारे जांबाज पायलट अभिनंदन को छोड़ने की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि राजग की ओर से पटना में आयोजित तीन मार्च की रैली बिहार के लाखों लोगों के लिए प्रधानमंत्री और सेना के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का विराट अवसर बनेगी।
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019
बिहार : सुशील मोदी ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें