झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ गहन विचार विमर्ष
झुठ बोलकर कांग्रेस पार्टी ने मतदान केन्द्रो तक लोगो को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया -किशोर शाहदेश की एकता ओर अंखडता के लिये भाजपा को लाना जरूरी है- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाने तथा केन्द्र में  फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार गठित करने को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन बुधवार को कालेज मार्ग स्थित पार्टी के विधानसभा कार्यालय पर आयोजित किया गया । बैठक में  विधानसभा क्षेत्र के जिला एवं मंडल स्तर के सभी मोर्चो के पदाधिकारी पालक एवं गा्रम एवं नगर केन्द्र प्रभारी सहितबडी संख्या मे पुरूष एवं महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर लोक सभा संयोजक किशोर शाह, झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार, शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, मूलचंद बामनिया, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका,भानु भूरिया, प्रवीण सुराणा,कल्याणसिंह डामोर, सुनीता अजनार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें । पण्डित श्यामाप्रसाद मुकर्जी, भारत माता एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । लोकसभा संयोजक किशोर शाह ने विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से झुटे वादे करके जनता को गुमराह किया ओर विधानसभा चुनाव को जीता । जबकी कांग्रेस ने अपने वजनपत्र में किसानो के सभी प्रकार का 2 लाॅख तक का कर्जा माफ करने के अलावा बीजली का बील आधा एवं स्वसहायता समूह का कर्ज माफ करने का करने का वादा करके भ्रमित किया ओर चुनाव को जीता है। आज आदिवासी गरीब परेशान है। झुठ बोलकर कांग्रेस पार्टी ने मतदान केन्द्रो तक लोगो को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया इसलिये भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को एकता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिये सक्रियता से काम करना होगा। प्रदेश के 29 लोकसभा सीटो में झाबुआ सीट को इस बार हमे निश्चित रूप से हमे जीतना है ओर हमारे सक्रिय कार्यकर्ता की मेहनत के कारण इस बार भाजपा पुरे लोकसभा क्षेत्र मे ढेड लाॅख से अधिक मतो से जीत दर्ज करवाएगी तथा दिलीप सिंह भूरिया के सपनो को साकार करने मे हमे एकजूट होकर काम करना है तथा प्रधानमंत्री के रूप ूमें नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का हमे संकल्प लेना है। प्रदेश में 15 साल की सरकार में भाजपा ने जो कहा वो किया है।कांग्रेस पार्टी झुठ के सहारे चुनाव मे उतरी तथा आजतक बेरोजगारी भत्ता कर्जमाफी नही मिल पायी है। कांग्रेस अभी से ही झुठा प्रचार कर रही है कि कांग्रेस की केन्द्र मे सरकार आने पर सरपंचो का कार्यकाल बढा दिया जायेगा। जबकि यह सब निर्वाचन आयोग के अधिन होता है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानो के ऋण मुक्ति के लिये मात्र 5 हजार करोड का बजट रखा है जबकि प्रदेश मे 40 हजार करोड रूपये का प्रावधान करने पर ही कर्जा माफ संभव है। श्री शाह ने कहा कि 12 फरवरी को हमारे परिवार भाजपा परिवार के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताा के घर पर पार्टी के ध्वज फहराये जायेगे। 16 फरवरी को झाबुआ में लोकसभा क्षेत्र के 15 हजार मतदान केन्द्रो के कार्यकर्ताओ का संसदीय सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा कहा कि 2003 के पहले कांग्रेस के शासन के कुशासन का युग फिर से लौट रहा है। भाजपा के पन्द्रह  सालों में प्रदेश को बीमारू राज्य की जगह विकसित प्रदेश बनाया । कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब लोग समझ गये है कि कांग्रेस सरकार सिर्फ झुठ के सहारे ही भ्रमित कर रही है। तथा लोगों का उत्साह भी अब खतम हो रहा है । श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिये सभी कार्यकर्ताओं से एक जूट होकर  भाजपा के कमल चुनाव चिन्ह को जीताने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा की जीत से ही भारतमाता के परम वैभव को बनाया जासकता है। कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को फिर से भ्रमित करेगी तथा आचार संहिता के नाम पर  किसानों को गुमराह करने का काम करेगी । विधायक गुमानसिंह डामोर ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि भाजपा विश्व कमी सबसे बडी राजनैतिक पार्टी होने का गौरव हांसील कर चुकी है । देश के अन्य सभी राजनैतिक दलों  से अधिक भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बडा है। हम ऐसी सर्वश्रेष्ठ राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता है एवं बुद्धिजीवी होने का गौरव हमे हांसील है। विधायक श्री डामोर ने कहा कि हमे आत्मावलोकन करके देश में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे व्यक्तित्व को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये  एकजूट होकर लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की झुठ का पर्दाफाश करना होगा । लोकसभा चुनाव देश की एकता ओर अंखडता के लिये भाजपा को लाना जरूरी है। नरेन्द्र मोदी विश्व के ताकतवर नेता है ओर देश का गौरव विश्व स्तर पर उन्होने बढाया है। श्री डामोर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार आदिवासी मं.त्रालय बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया था। भाजपा सरकार के द्वारा अनेको अनेक विकास कार्य किये गये है। फलिये फलिये मंे आंगनवाडी खोली गयी। आयुष्मान योजना एंव संबल योजना द्वारा गरीबो को 5 लाॅख तक का निशुल्क उपचार मिल रहा है। उज्जवला योजना में बहनो की परेशानियो को दूर किया गया ओर घर घर गैस कनेक्शन दिये गये। भाजपा कार्यकर्ता पुरी तरह एकजूट है। न उनमेें मनभेद है ओर ना ही मतभेद है। नरेन्द्र मोदी को बनाने के लिये हमें कडी मेहनत करना है। ओर भारत माता को परम वैभव तक ले जाना है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र के अनुसार किसानो के कर्ज माफ करने की बजाय उनकी कपडे उतारने का काम किया है। राहुल गांधी , कांतिलाल भूरिया झुठ आधारित राजनिति करते हेै। कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ में बेइमान बनाने की खदाने बना रखी है ओर झाबुआ को जमकर लुटा है। इन्हे आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड फेकने के लिये जनता पुरी तरह प्रतिबद्ध है। विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए दौलत भावसार ने कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत बनाने का आव्हान ििकया। उन्होने बंगाल मंे हो रहे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस ममता बेनर्जी को भला बुरा कहा था आज उसी के सुर  में सुर अलाप रहे है। राहुल गांधी ने उज्जैन रैली में कहा  था कि मध्यप्रदेश मंे कांग्रेस की सरकार बनते हेी 10 दिनो मं कर्ज माफ नही हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दुंगा किन्तु ऐसा कुछ भी नही हुआ। कांग्रेस की करनी ओर कथनी में अंतर है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी अपने संबोधन में कहा कि हम 15 सालो तक सत्ता में रहे तो विरोध करने की आदत धिमी पड गयी है। अब कांग्रेस की सरकार आ गयी है उसने जो जो वादे किये वो पुरे नही हो रहे है। इसलिये हमे सतत आंदोलन करना पडेगा। उन्होने कहा कि पुरे लोकसभा ़क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र होकर सिर्फ 29 हजार मतो से पिछे रहे है। 2 हजार 348 बुथ में 981 को लक्षित कर हमे जिम्मेदारी सौपना है ओर निश्चित ही हम बदली हुई भुमिका में हमे ढेड लाूॅख सेे अधिक वोटो से जीतेगे। कांग्रेस सरकार ने संबल योजना एवं जननी योजना की साईडे बंद कर दी है। बिजली का बील आधा करने का वादा किया तो सरकार को 100 रूपये करना चाहिये। इस अवसर पर गेंदालाल बामनका ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र में मोदी सरकार फिर से बनाने के लिये केन्द्र की योजनाओ का प्रचार प्रसार गांव गांव तक आव्हान करते हुए कहा कि हमें  इसके लिये अभी से जुट जाना है। उन्होने आगामी कार्यक्रमो के बोर में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुनिता अजनार एवं कल्याणसिंह डामोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं सभी मोर्चो के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आदिवासी संत खुमसिंह महाराज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक के निधन पर दो मीनट का मौन रख श्रंद्धाजली दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार बहाद्दुर हटिला ने व्यक्त किया।

संासद कांतिलाल भूरिया ने पिपलदेहला में  14.72 लाख की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन किया ।

jhabua news
झाबुआ । विकासखण्ड झाबुआ के अन्तर्गत देवझरी तीर्थ स्थल के समीप ग्राम पंचायत पिपलदेहला में 14.72 लाख की लागत से निस्तार तालाब जिसकी लम्बाई 65 मिटर एवं उचाई 9 मिटर हैं, का क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया ने सैकडों की  संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थित में विधिवत भूमि पूजन किया । इस तालाब  की बनने की अवधि 03 माह की रखी गई हैं । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, वरिष्ट कांग्रेस नेता रमेश डोशी, युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, विजय पाण्डे, अलिम भाई, मनिष व्यास, प्रकाश जैन, मानसिंग मेडा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, काना गुण्डिया,गोपाल शर्मा, सहित कांग्रेस पदाधिकारी व गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित थें, इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रिय  सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य हेतु ततपर रहती हैं । आज जो भी विकास कार्य आपको दिखाई दे रहे हैं वों कांग्रेस पार्टी की देन हैं ।  कांग्रेस पार्टी जो वादे करती हैं, उसे पूरी तरह निभाती हैं, सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सबसे पहने किसानों का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया हैं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 21 हजार रूपये के स्थान पर प्रत्येक जोडे को विवाह हेतु  51 हजार रूपये दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है, इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने जो  वादे जनता से किये हैं, उसे पुरा करने हेतु संकल्प बद्ध हैं । उन्होने ग्रामीणवासीयों को बधाई देते हुए कहा कि इस तालाब के निर्माण से सिचाई एवं पिने के पानी की व्यवस्था सुलभ हो सकेगी तथा किसान अच्छे तरीके से खेती कर लाभ प्राप्त कर अपना जीवन स्तर सुधार सकेगा ।  डाॅ विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पश्चात कांग्रेस की सरकार दिल्ली में भी बनने जा रही हैं । आप सभी से अनुरोध है, कि आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहूमतों से जीताकर भेजेगें तो केन्द्र का खजाना भी क्षेत्र के विकास कार्यो में दिया जावेगा ।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेश आमजन की हितकर योजनाओं को धरातल पर लागू किया है, जिसके  चलते हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों का विकास हो सका हैं । उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए सरपंच भूरजी अमलियार ने स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सहयोग से ग्राम में कई विकास कार्य किये हैं, उन्होने सांसद महोदय से पिपलदेहला एवं देवझरी पंण्डा में सामुदायिक भवन की मांग की साथ ही हेण्डपम्प एवं टेकर की भी मांग की हैं ।  उपस्थित उपयंत्री, करणसिंह डाबर ने तालाब निर्माण की पूरी जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर ने किया एवं आभार पंचायत समन्वय अधिकारी देवराम शिंदे ने माना । इस अवसर पर जय मनिया, दिवेश अमलियार, सुरेन्द्र गरवाल, खुमानभाई सरपंच, झितराभाई,मकनाभाई, मनाभाई पिपलिया, बाबु गडवाडा, पेमा भाई, अनु वरसिंह , मानसिंह भाई, हरजी भाई, सहित अनेक ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित थे ।

बसंती पचंमी पर्व के उपलक्ष में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर तीन दिवसीय आयोजन होंगे
10 फरवरी को पर्व पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, दीप यज्ञ एवं महाआरती का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री परिवार द्वारा 47वां बसंतोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर     8 से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय आयोजन किए गए है। यह जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि सभी आयोजन पं. श्री राम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में होंगे। जिसके तहत 8 फरवरी, शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शक्तिपीठ से कलष शोभायात्रा के साथ महाकांलजी को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। शाम 4 बजे से मातृत्व शक्ति सम्मान एवं शाम 5 बजे से विषेष आरती होगी। 9 फरवरी, शनिवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड जाप एवं 10 फरवरी को बसंती पंचमी पर्व पर सुबह 6 से 8 बजे तक स्फटिक महांकालजी का अभिषेक एवं पूजन, 9 बजे से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, सरस्वती पूजन, गायत्री पूजन, परम् पूज्य गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी का आध्यात्मिक जन्मदिवस के साथ विभिन्न संस्कार, दीक्षा, अन्नप्राषन, मुंडन, नामकरण, पुंसवन आदि होंगे एवं रात्रि 8 बजे से दीप यज्ञ बाद महाआरती का आयोजन होगा।

श्री मोहनखेड़ा एवं भोपावर तीर्थ की श्री संघ के 80 से अधिक सदस्यों ने की यात्रा, आचार्य विष्व रत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के मुखारविन्द से किया महामांगलिक का श्रवण

झाबुआ। देष के प्रसिद्ध तीर्थ मोहनखेड़ा एवं भोपावरजी तीर्थ की यात्रा हेतु श्वेतांबर श्री संध के करीब 80 सदस्य 5 फरवरी, बुधवार को सुबह 8.30 बजे शहर के राजवाड़ा से रवाना हुए। सभी यात्री ने दोनो तीर्थों पर दर्षन-वंदन का लाभ लेने के साथ ही राजगढ़ में इस दौरान मालव भूषण आचार्य नवरत्न सागर सूरष्वरजी मसा के सुशिष्य आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा के मुखारविन्द से हुई महामांगलिक का भी श्रवण किया। सभी यात्री झाबुआ के राजवाड़ा से श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी के नेतृत्व में बस एवं अन्य वाहनों से रवाना हुए। इस संपूर्ण यात्रा का लाभ मालवा महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’ (दौलाजी परिवार) एवं सचिव कमलेष कोठारी द्वारा लिया गया। वहीं सहयोग मालवा महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, उपाध्यक्ष महेष संघवी एवं नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित चैधरी का रहा। सभी यात्री ने पहले राजगढ़ में मोहन गार्डन में आचार्य विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन करते हुए पूज्य श्रीजी के मुखारविन्द से महामांगलिक का श्रवण किया। यह महांमागलिक काफी चमत्कारिक होकर इसका श्रवण करने से आदि-व्याधि-उपाधि एवं द्ररिदता का क्षय होता है। सभी यात्री यहां से भोपावरजी तीर्थ की यात्रा हेतु रवाना हुए। जहां संघ के सदस्यों ने अति प्राचीन शांतिनाथ भगवान के दर्शन-वंदन एवं पूजन का लाभ लिया।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर दर्षन बाद किया गया लाभार्थी का बहुमान
तत्पष्चात् सभी सदस्यों द्वारा यहां राजगढ़ स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचकर विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन पश्चात् यहां यात्रा के लाभार्थी संदीप जैन ‘राजरतन’ (दौलाजी परिवार) एवं कमलेष कोठारी का बहुमान शाल ओढ़ाकर किया गया। पश्चात् सभी सदस्य यहां से पुनः झाबुआ के लिए रवाना हुए।

आंगनवाड़ी में रूबेला-खसरा टीकाकरण का हुआ आयोजन

झाबुआ। शासन द्वारा चलाया जा रहा रूबेला खसरा टीकाकरण अभियान झाबुआ जिले में कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिले के झकनावदा स्थित आंगनवाडी केंद्र क्र. 1 पर भी रूबेला खसरा टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त आयु के बच्चों को आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर-घर जाकर पालकों को बच्चो को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को डाॅ. एमएल चैपड़ा, सविता पटेल (एनएनएम), श्रीमति सुनिता मेड़ा (आंगनवाडी कार्यकर्ता), आषा-राहुल निनामा (आषा कार्यकर्ता) ने टीका लगाकर टीका लगाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही एएनएम ने बच्चो को रूबेला टीकाकरण के प्रमाण-पत्र भी भेट किए एवं बताया की आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 1 पर कुल 70 टीकाकरण किए गए।

एज्यूकेट गल्र्स संस्था कलस्टर बखतपुरा ने मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम पंचायत बखतपुरा कलस्टर के एजुकेट गल्र्स संस्था का 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट, गोपालजी विष्ववकर्मा एवं पेटलावद ब्लाॅक अधिकारी संदेश कटारा उपस्थित थे। फील्ड कार्डिनेटर चंद्रशेखर राठौर ने बताया कि हमारी इस संस्था में नि-स्वार्थ भाव से निरंतर सेवा प्रदान कर रहे भाई -बहनों को पारितोषिक भेट कर सम्मानित करने हेतु आज यह आयोजन किया गया है। जिसमे उप-पंचायत व 11 गांव की टीम बालिकाओं को संस्था की ओर से प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, गोपाल विश्वकर्मा, संदेश कटारा द्वारा 1 पाॅवर बैंक, डायरी, पेन व अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही 2016 से टीम बालिका में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मांगीलाल वसुनिया भेरूपाड़ा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राठौर ने बताया कि यह उन बालिकाओं के सम्मान है, जो गांवों में जाकर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करती है। इस अवसर पर राधू गुंडिया, आरती पारगी, बहादुर वसुनिया, सुखली राणा, गोविंद गुंडिया, सुनील मेड़ा, अनिल भूरिया आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: