झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

भाजपा ने संकल्प एवं श्रद्धाजंलि दिवस आयोजित कर शहीद सैनिको को स्मरण किया
सरकार के हर निर्णय एवं कदम के साथ हम साथ है- शैलेष दुबेसरकार आदेष देते तो सीमा पर जाकर सेवायें देने को तैयार- पूर्व सैनिक कामलियाभाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी दिलाया संकल्प, दी गई श्रद्धाजंलि
jhabua news
झाबुआ । पुलवामा के अवंतिपुरा में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किये गये आतंकवादी हमले में देश के 40 जवानों की मौत एवं पाकिस्तान की कायराना हरकतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा जिला स्तरीय संकल  श्रद्धांजलि का कार्यक्रम स्थानीय राजवाडा चैक पर जिले  तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों के पदाधिकारियों एवं मोर्चो के पदाधिकारियों की उपस्थित में संपन्न हुआ । इस अवसर पर भारतमाता  तथा शहीद हुए जवानों के चित्रों में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शही सैनिकों को दो मिनट का मौन  रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । संकल्प एवं श्रद्धाजंलि के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने कहा कि इस आतंकवादी हमले से पूरा देश आक्रोशित है तथा केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा त्वरित निर्णय लेकर सेना को प्रभावी कार्यवाही करने की पूरी छूट देदी गई है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट कंट्री का दर्जा छिन लिया है तथा वहां से आयातीत वस्तुओं पर भी 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा कर पाकिस्तान की हालत खराब करने का काम शुरू कर दिया है । श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 40 से अधिक विश्वस्तरीय राजनयिकों से चर्चा करके पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोशित करने की प्रक्रिया शुरू की है। पाकिस्तान पर वाणिज्यिक प्रतिबंध  लाग दिया हैै तथा सेना को पूरी छूट मिलने से अब परिदृश्य बदलकर पाकिस्तान की बर्बादी का क्रम शुरू हो गया है। भारत सरकार के इस निर्णय से देश का स्वाभिमान बढा है और पूरे देश की जनता एवं सभी राजनैतिक दलों का समर्थन मिला है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने अपने उदबोधन में इस आतंकवादी घटना को दुखद बताते हुए कहा कि आतंकवाद से लडने के लिये हम सभी को संकल्पबद्ध होना है। उन्होने पाकिस्तानी मीडिया में वहां के प्रवक्ता द्वारा हंस कर बाते करने को शहीदों का उपहार बताते हुए देश मे छिपे गद्दारों एवं मिरजाफरो पर कडी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा किऐसे गद्दारों की सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस,प्रशासयन, सरकार एवं सेना को जानकारी देना चाहिये । उन्होने बताया कि जम्मु कश्मीर में सरकार ने नेट व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर के घगेराबंदी शुरू कर दी है।प्रधानमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि कश्मीर के जितने भी पत्थरबाज एवं देश की खिलाफत मे बोलने वाले लोगों एवं नेताओं पर देशद्राह का मुकदमा चलाया जावे । थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने इस आतंकवादी घटना से पूरा देश दुखी है, पाकित्सान घिनौनी हरकत कर रहा है। इसलिये हमे देश क ेप्रति सजग रह कर पाकिस्तान को इसका कडा जवचाब देना चाहिये । प्रधानमंत्री की कार्यवाही के साथ पूरा देश खडा है। सीमा पर तेनात इन्ही जवानों के कारण हम सभी चाहे किसान हो या व्यापारी, छात्र हो या आमजन सभी सुरक्षित है । हम जवानों के साथ है और पाकित्सान के इस घिनौने कार्य ही हम सभी निंदा करते है। उन्होने  सरकार के कदमों का स्वागत करते हुए सभी साथ में है यह बात भी कहीं । इस अवसर पर पुलवामा में 4 वर्ष तक पदस्थ रहे पूर्व सैनिक नाथु कामलिया ने अपने सस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे भी सीआरपीएफ से 2010 मे सेवा निवृत हुए है। इस घटना मे मारे गये 7 सैनिक उनकी ही बैच के थे। भारत सरकार ने आतकवादी घटना को लेकर जो कदम उठाये है उसमें हम सभी साथ है। यदि भारत सरकार को मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो तो वे भी सहर्ष सीमा पर जाने को तैयार है ।श्री कामलिया ने कहा कि इस आतंकवादी घटना में वहां के स्थानीय लोगों का ही हाथ है।उन्होने मृत हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को कठोर कदम उठाते हुए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देना चाहिये । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अन्त में सभी उपस्थितो को हाथ उठा कर संकल्प दिलाया कि हम सभी आत्मीयता के साथ संकल्प लेते है कि वर्तमान में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के कृत्यों को लेकर भारतीय सेना एवं सरकार द्वारा जो कदम उठाये जारहे है उनका समर्थन करते हुए पूरी तरह सरकार एवं सेना एवं शहीदों के परिवार के साथ है। वैश्विक स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय सक सेकल्पपत्र मेक ं पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की गई तथा पाकिस्तान के अलावा हमारे ही देश में जो लोक आतंकवादी गतिविधियों में सलग्न है तथा जो आतंकवादियों को मदद व समर्थन दे रहे है उनके विरुद्ध कडी काय्रवाही की मांग कर इस कायराना हमले की भत्र्सना की गई । भारत माता की जय जय कारों से पूरा पाण्डाल गुंज उठा तथा अन्त मे सभी ने दो मीनट का मौन रख कर सभी शहीदों को आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्यामा ताहेड ने भी इस दुखद घटना का जिक्र करते हुए पूरा देश सैनिको के तथा सरकार के साथ खडा होने की बात कहीं । संकल्प एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, दौलत भावसार, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, कल्याणसिंह डामोर,आरती भानपुरिया, जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला भाबर, अजय पोरवाल, विश्वास सोनी, भूपेश सिंगोड,बंटी डामोर, सोमसिंह सोलंकी,कमलेश दांतला, सोमसिंह सोलंकी, छितू भाई मेडा, कृष्णपालसिंह,नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, जूनेद खान, लाला संजय शाह, निर्मला अजनार, पपीश पानेरी , अजय सोनी पार्षद,हरू भूरिया, नाथु कामलिया, थावरसिंह भूरिया, नाना राठौर, अंकुर पाठक, एजाज नाजी धारवी, कार्तिक हटिला, पण्डित महेन्द्र तिवारी, मनोज अरोरा, मीतेश गादिया, शालीनी डामोर, सायरा खान, संगीता पलासिया,भवरसिंह बिलवाल, कालूसिंह मेडा, कीर्ति भावसार, राकेश शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता तथा जनसाधारण उपस्थित रहें ।

मुख्यमंत्री लेगें लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की विषेष बैठक, लोकसभा चु्रनाव को लेकर प्रदान करेगें मार्गदर्षन

झाबुआ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 फरवरी को रात्री 8 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो, नेताओं से  लोक सभा चुनाव एवं अन्य विषय को लेकर चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान करेगें । इस बैठक के बारे मे जितला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया,े सभी अध्यक्ष, जिला एवं ब्लाक ,शहर कांग्रेस कमेटी क्षेत्र के 2013 एवं 2013 में विजयी विधायक एवं प्रत्याशीगण, क्षेत्र के सभी पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका निगम एवं परिषदों के अध्यक्ष, एवं प्रतिपक्ष नेता एवं उपाध्यक्षगण, अभा कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के एआईसीसी के सचिव, लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनित जिला प्रभारी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्रीगण आदि को आमन्त्रित किया गया है । जिला कांग्रेस ने सभी अपेक्षितों से इस बैठक मे सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

नेचरल ग्रीन पार्क (गादिया) कालोनी मे केंडल मार्च निकाल दी शहीदो को श्रंद्वाजली

झाबुआ । नेचरल ग्रीन पार्क गादिया कालोनी के रहवासीयो ने पहलगांव हादसे मे हुए शहीद हुए अमर सैनानियो को केडल मार्च निकाल पुष्पाजली व श्रंदाजली अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप मे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार को आमंत्रित किया गया था ओर उन्होने काॅलोनी वासीयो को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानियो ओर उनके समर्थक आंतकवादियो का भारतीय सेना के जवानो पर कायरना हमला किया गया है। इस हमले मे शहीद हुए जवानो की शहादत को हर भारतीय कभी न भूले।  वही भावसार ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाक को उसकी नापाक हरकतो का मुहतोड जवाब दिया जाये ओर उस दिशा मे केन्द्र की सरकार ओर सेना आगी बढती हुई नजर आ रही है। उन्होने अमर शहीदो को पुष्पांजली अर्पित कर राष्ट्र पर पाकिस्तानीयो द्वारा थोपे गये छम्द युद्व का सामना करने के लिये हर भारतीय नागरिक तैयार रहे। इस अवसर पर काॅलोनी वासी हेमेंद्र पाठक  ने भी अमर शहीदो की स्मृति मे एक गीत गाकर उन्हे श्रंद्वाजली अर्पित की। इस अवसर पर नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी के अध्यक्ष राजा ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पाक को सबक सिखाने की बात कही।  इस अवसर पर बडी  संख्या मे कालोनी वासी  ओर महिलाये उपस्थित थी। इस अवसर पर कालोनी के वासी - मदन किशोर वर्मा ,अरेमदरं  सिंह परमार, , आरएन चैरसिया, कॉलोनी के अध्यक्ष राजा ठाकुर, श्रीमती संगीता परासिया, सांवरिया पंथी, डॉ तिवारी, प्रकाश धाकड़ , अमर सिंह कटारा , अलकेश मेडा , गोपाल सिलावट , शैलेंद्र  चैहान, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती धाकड़ मैडम, श्रीमती पद्मा चैहान, वैष्णवी चैहान, अतुल शमार्,  प्रतिभा चैरसिया, आदि उपस्थित थे।

गायत्री शक्पिीठ काॅलेज मार्ग पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दीप यज्ञ रखा गया
44 शहीदों के नाम 44 दीपक किए गए प्रज्जवलित, गायत्री महामंत्र का किया जाप
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 16 फरवरी, शनिवार की संध्या 7 बजे जम्मू-कष्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दीप यज्ञ रखा गया। 44 शहीदों के नाम से 44 दीपक प्रज्जवलित किए। बाद सामूहिक रूप से गायत्री महामत्र का जाप किया गया। उक्त आयोजन नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा संपन्न करवाया गया। सर्वप्रथम गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री माताजी के सम्मुख पट पर शक्तिपीठ से जुड़े युवाओं एवं गायत्री परिवार की महिलाओं में श्रीमती किरण निगम, मनोरमा डावर, मोना (स्मृति) भट्ट, कृष्णा शेखावत, राजकुमार खंगारोत आदि ने एक-एक शहीद के नाम से एक-एक दीपक प्रज्जवलित किया। इस दौरान देष में आगामी सयम में इस तरह आतंकी घटना ना हो एवं आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए विषेष रूप से महाकालिकाजी के नाम से आहूतियां प्रदान की गई, ताकि महांकाली देष को आतंकवाद से मुक्ति दिला सके।

सामूहिक रूप से किया गायत्री महामंत्र का जाप
बाद मंदिर परिसर में बैठकर सभी ने सामूहिक रूप से वेद माता गायत्रीजी के महामंत्र का जाप करते हुए शहीदों को आत्म शांति के लिए मां से प्रार्थना की। इस दौरान गायत्री परिवार के जिला समन्वय पं. घनष्याम बैरागी ने बताया कि अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आव्हान पर यह आयोजन किया गया है। पुलवामा में हुई आतंकी घटना काफी निंदनीय होकर पूरा गायत्री परिवार सभी शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है एव ंहम ईष्वर से प्रार्थना करते है कि देष में पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन रखा। शक्तिपीठ से जुड़े युवाओं में रजल, रायसिंह, किर्तन, पारम आदि उपस्थित थे।

पूण्य सम्राट का छत्तीसवा पाटोत्सव तप जपके साथ मनाया गया ।, गुणानुवाद सभा का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में रविवार को पूण्य साम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी मसा का 36 वां पाटोत्सव दिवस (आचार्य पद ) तप ज पके साथ मनाया गया । इस अवसर पर परिषद परिवार की ओर से सामूहिक स्नात्र पूजन, अष्ट प्रकारी पूजन, एव ंआरती का आयोजन किया गया । श्री संघ के अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि पूण्य समा्रट के पाटोत्सव दिवस पर प्रातः 7-30 बजे शांतिनाथ भगवान की स्नात्र पूजन पढाई गइ्र । पूजन के पश्चात शांति कलश का आयोजन हुआ ।ठीक 9 बजे पूण्य सम्राट के चित्र के समक्ष पन्नालाल सेठिया परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती का लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी परिवार ने लिया । गुरू वंदन की विधि सुश्रावक धर्मचन्द्र महेता ने करवाई । गुरूदेव के जीवन गुणानुवाद करते हुए मनोहरलाल भंडारी एवं डा. प्रदीप संघवी ने कहा कि आज ही के दिन 36 वर्ष पूर्व राजस्थान के भांडवपुर तीर्थ पर सैकडो श्री संघ एवं लाखो गुरूभक्तो की उपस्थिति में आचार्य पद प्रदान किया गया ।  गुरूवर ने 34 वर्षो तक आचार्य पद के रूप में समाज को अपना मार्गदर्शन दिया । गुणानुवाद के पश्चात महिला परिषद द्वारा 9-30 बजे गुरूदेव की अष्टप्रकारी पूजन प्रारंभ हुई जिसमें संुदर स्तवन के साथ में जल चंदन पुष्प धुप दीप अक्षत नैवेद्य एवं फल आदि अष्टप्रकारी पूजन सामग्री मंत्रोच्चार के साथ अर्पण की गई । इस अवसर पर महिला परिषद द्वारा गुरूदेव के जाप भी किये गये । दोपहर को 2 बजे से सामूहिक सामयिक एवं जाप का आयोजन गुरू मंदिर हाल पर किया गया जिसमें बडी संख्या में श्री संघ की श्राविकायें उपस्थित थी । सायंकाल 6-30 बजे गुरूदेव की महाराती की गई । रात्री 8-30 बजे नवकार मंत्र के महाजाप एवं गुरूगुण इक्कीसा के पाठ का आयोजन शकुंतला कांतिलाल रूनवाल के निवास स्थान पर आयोजित किया गया ।जिसमें बडी संख्या में समाज के श्रावकजन  उपस्थित थे । इस अवसर पर श्रीसंघ के मुकेश लौढा, महेन्द्र मुथा,अमीत मेहता, प्रकाश मुथा, संदीप सकलेचा, योगेश नाहर, रमेश छाजेड, अनील रूनवाल, रिंकू रूनवाल, धर्मेन्द्र कोठारी, श्रीमती कुंजु मेहता, श्वेता भंडारी, दाखाबाइ्र्र रूनवाल, मंजु कोठारी, सविता मुथा,मंजु संघवी, स्रुशमा जैन, ज्यौति लौढा, सरिता बाबेल आदि बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे ।

पुलवामा के शहीदों को चर्च ने दी श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ । रविवार सुबह जिले के सभी चर्चों में बिशप बसिल भुरिया एस वी डी एवं उनकंे पुरोहितों द्वारा पुलवामा के शहीदों की आत्मशांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। दोपहर 1 बजे बिशप बसिल भुरिया, फा. पिटर खराड़ी, फा. लाॅरेन्स, बड़ी सख्या में पुरोहित, धर्मबहनें और विशवासी भाई बहनों ने झाबुआ चर्च पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि और दो मिनिट रहे मौन। डुंगरीपाड़ा, पंचकुई, मेघनगर, जापादरा, थांदला, पिपलीया, कुंडला, राणापुर, पेटलावद, मोहनकोट, कालीदेवी, जामली, इंसुर और झाबुआ से पुरोहितों, धर्मबहनों और विशवासी भाई बहनों ने इसमे हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: