पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : 15 फरवरी को आकाशवाणी पूर्णिया द्वारा रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूर्णिया प्रमंडल के प्रगतिशील कृषकों और कृषि विशेषज्ञों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। आयोजन आकाशवाणी पूर्णिया के मुक्ताकाश परिसर में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आकाशवाणी पूर्णिया के केंद्र प्रधान डॉ प्रभात नारायण झा ने बताया कि प्रथम चरण का विषय फसल प्रबंधन रखा गया है। वैश्विक उष्णता और जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर रसायन पर से निर्भरता कम करके जैविक विधि से फसल प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। जल क्षेत्रों की प्रचुरता के बावजूद मछली पालन में हमारा क्षेत्र पिछड़ा है इसे ध्यान में रखकर दूसरे चरण में पशु एवं मत्स्य पालन विषय पर चर्चा की जाएगी। तीसरे और अंतिम चरण में कृषि में यंत्रों का प्रयोग और किसान क्रेडिट कार्ड पर चर्चा की जाएगी। डॉ झा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 2 घंटे का होगा। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को उपस्थित रहने का आमंत्रण देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़, कटिहार, अररिया, किशनगंज के विज्ञानिक भाग लेंगे। बीच बीच में कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी ताकि दर्शक ज्ञान के साथ मनोरंजन कर सके।
बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

पूर्णिया : 15 फरवरी को आकाशवाणी में रेडियो किसान दिवस का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें