बिहार : कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में श्रधांजलि सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

बिहार : कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में श्रधांजलि सभा

myrters-tribute-kargil-chaowk
पटना, 18 फरवरी । पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन और श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के नागरिकों में कारगिल चौक गांधी मैदान पटना में जुटे।  उन्होंने वहां आतंकवादियों के इस हमले की निंदा की उन्होंने कहा कि आज पूरा देश गम और गुस्से में है। देश के बॉर्डर पर जवानों की सुरक्षा क्यों नहीं की जा सकी, यह सवाल भी हमारे लिए आज महत्वपूर्ण सवाल है। लेकिन इस घड़ी में हम सब देश की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ हैं, जवानों के साथ है। युद्ध किसी मसले का हल नहीं। देश के अंदर नफरत की राजनीति का वक्त नहीं है।  कारगिल चौक पर पटना के नागरिकों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी, वे अपने घरों  से कैंड्ल लेकरआये थे, और उन्होने देश में किसी भी तरह के नफरत और हिंसा से बचने की अपील की है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर, नौकरशाह, संस्कृति कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक नौजवान, विभिन्न कामगार उपस्थित थे, इसमें निवेदिता झा, रूपेश, रोहित राही, प्रभाकर कुमार, संजय कुमार सिंह, विजयकांत सिन्हा, अरशद अजमल, लीमा रोज, प्रदीप प्रियदर्शी, कपिलेश्वर राम, ऋत्विज कुमार, डॉक्टर सत्यजीत, व्यास जी, अनिल राय, शकील खान, सुधांशु कुमार, गजनफर नवाब, विनोद कुमार,  च0 अशोक प्रियदर्शी आदी बड़ी संख्या में थे।

कोई टिप्पणी नहीं: