जमशेदपुर : री-यूनियन में स्वास्थ्य,शिक्षा,बजट पर चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

जमशेदपुर : री-यूनियन में स्वास्थ्य,शिक्षा,बजट पर चर्चा

re-union-commerce-college-jamshedpur
जमशेदपुर ,3 फरवरी,आर्यावर्त डेस्क , आज जुबिली पार्क में जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज के 1984 बैच के साथियों ने बजट 2019 पर चर्चा की। बजट की सराहना करते हुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश द्विबेदी ने कहा कि बजट काफी संतुलित है और इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।पूर्व टाटा कर्मी अरविन्द सिंह ने बजट को मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद बताया। उध्यमी विजय वर्मा ने सरकार से उद्यमियों के हित में और भी कारगर कदम उठाने की मांग की ताकि उध्यमी अपना व्यापार बढ़ाने के साथ साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी मुहैया करा सकें। व्यवसायी अतुल झा और समाजसेवी मनोज सिंह ने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने की अपील की। डॉ महेंद्र प्रसाद ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि थोड़े से प्रयास से लोग स्वस्थ जीवन यापन कर सकते हैं।उन्होंने लोगों से अनुशासित खान पान और नियमित पैदल चलने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बृजेश द्विबेदी,,अरविन्द सिंह,मनोज सिंह,श्यामबिहारी गोस्वामी,प्रमोद सिन्हा,सुरेंद्र प्रसाद,अजय वर्मा ,डॉ महेंद्र,श्यामू की धर्मपत्नियाँ सहित विजय वर्मा,विजय सिंह और अतुल झा उपस्थित थे। जीवनसंगिनियों  ने घरेलू गैस और जरुरत के सामानों की कीमतों पर सरकार के नियंत्रण की मांग की है।विभिन्न पेशेवरों ने युवाओं से अच्छे आचरण को आत्मसात करने और दशवीं तथा बारहवीं की होने वाली बोर्ड परीक्षा में अनुशासित ढंग से तैयारी करने और धैर्य से परीक्षा देने की सलाह दी। उपस्थित सभी साथियों ने सपरिवार स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया।"री यूनियन"कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: