मधुबनी : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

मधुबनी : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

---सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संबंध में की गयी चर्चा
meeting-for-intermediat-exam-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 02,फरवरी जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के अवसर पर स्वच्छ,षांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री योगेन्द्र कुमार,ए0एस0पी0,मधुबनी, श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री गणेष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, सुश्री कामिनीवाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,मधुबनी समेत सभी दंडाधिकारी एवं सभी केन्द्राधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2019 का आयोजन दिनांक 06.02.2019 से प्रारंभ होकर 16.02.2019 तक किया गया है। जिसके लिए जिले में छात्रों के लिए 33 केन्द्रों एवं छात्राओं के लिए 37 परीक्षा केन्द्र कुल 70 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 50,187 है। जिसमें छात्रों की संख्या 28166 तथा छात्राओं की संख्या 22,021 है। सभी परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 192 सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जायेगा। सी0सी0टी0वी0 से निगरानी हेतु एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेष दिया गया है। उन्होेंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत आवष्यकता का सत्यापन किया जा चुका है। चीफ सेक्रेसी आॅफिसर के रूप में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी एवं उप मुख्य सेक्रेसी आॅफिसर के रूप में श्री अरविंद कुमार झा,वरीय उप समाहत्र्ता,मधुबनी पूर्व से नामित है। सभी वीक्षक/परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल,ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक गैजेट नहीं ले जा सकते है। इसके साथ ही जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को परीक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया गया है। 
जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि वैसे सभी केन्द्रों पर जहां छात्राएं परीक्षा दे रही हो वहां आवष्यकतानुसार महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया। साथ ही आदर्ष परीक्षा केन्द्र केन्द्र पर सभी आवष्यक सुविधाएं तथा सजावट पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में चार केन्द्रों को आदर्ष परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा। जिसमें वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी, $2 उच्च विद्यालय,जयगर, केजरीवाल $2 उच्च विद्यालय,झंझारपुर तथा एस0के0वाई0$2 उच्च विद्यालय,फुलपरास को आदर्ष परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्र के आस-पास धारा-144 लगाये जाने का निदेष दिया। तथा परीक्षा संचालन को सुगम बनाने हेतु मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का भी निदेष दिया। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276-222201 तथा 222217 है। उन्होंने परीक्षा के दौरान शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत करने का निदेष दिया। ताकि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो।  पुरूष एवं महिला वीक्षकों की नियुक्ति रेन्डेमाईजेषन के आधार पर की जायेगी। तथा 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं प्रत्येक कमरे में न्यूनतम दो वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। स्टैटिक दंडाधिकारी-154, गष्ती दंडाधिकारी-19, जोनल दंडाधिकारी-09,सुपर जोनल दंडाधिकारी-07 तथ उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की संख्या 06 है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराये जाने की अपील की गयी। साथ ही सभी दंडाधिकारियों को संबंधित केन्द्राधीक्षकों को सहयोग करने का निदेष दिया गया। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने वाले दंडाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर दिनांक 10.02.2019 को विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियेां को जबरन चंदा वसूली एवं अष्लील गानों पर रोक लगाने का निदेष दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सभी बड़े आयोजन समित पर करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को विर्सजन तक निर्धारित प्रतिनिुयक्ति स्थ्ल पर उपलब्ध रहने का भी निदेष दिया गया। सभी छोटे/बड़े पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से अनुज्ञप्ति लेने का निदेष दिया गया। साथ ही असामाजिक तत्वों की भी पहचान कर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। पूजा के अवसर पर विभिन्न प्रकार के अफवाह/सोषल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक मैसेज पर विषेष नजर बनाये रखने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: