सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

तीन घंटे दौड़ कर सीहोर पहुंचा 55 साल का धावक 

sehore news
सीहोर। नेशनल खिलाड़ी 55 वर्षीय धावक संजय पंवार ने 35 किलोमीटर की दूर कुल तीन घंटे आठ मिनिट में पूरी की। धावक पंवार ने गुरूवार को भोपाल स्थित लालघाटी से दौड़ शुरू की। सीहोर बस स्टेंड पहुंचकर तय वक्त में पंवार ने दौड़ के लक्ष्य को प्राप्त किया। फुल मैराथन दौड़ की तैयारी कर रहे पंवार ने लालघाटी से सुबह 6 बजे दोड़ शुरू की जिस बाद बिना रूके तय वक्त 9 बजकर 8 मिनिट पर सीहेार पहुंचे है। धावक पंवार देश भर में भी आयोजित स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके है। शहर पहुंचने पर भोपाल नाका हनुमान मंदिर के पास धावक कृष्णपाल सिंह बघेल और खिलाडिय़ों ने पुष्प माला पहनकर वरिष्ठ धावक पंवार का स्वागत किया। 

नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु खण्डपीठ का गठन

सीहोर में 9 मार्च को आयोजित हाने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय स्थापाना हेतु खण्डपीठ का गठन किया गया है, जिसमें एक पीठासीन अधिकारी एवं दो-दो सदस्य अधिवक्ता शामिल हैं।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ने बताया कि खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर सुश्री नीना आशापुरे एवं सदस्य अधिवक्ता श्रीमती सारिका ताम्रकार एवं श्री विश्वास नागर कुटुम्ब न्यायालय सीहोर के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक दो में पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर कु़.अनीता बाजपेयी एवं सदस्य अधिवक्ता कु.समन सिकरवार एवं श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं माननीय जिला न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय के MACT प्रकरण, अपील एवं अन्य सिविल राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक तीन में पीठासीन अधिकारी द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर श्री नीवन कुमार शर्मा एवं सदस्य अधिवक्ता श्री एन.पी.उपाध्याय एवं श्री उमेश सक्सेना स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण (MACT प्रकरण को छोड़कर) एवं विद्युत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक चार में पीठासीन अधिकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर श्री शिवलाल केवट एवं सदस्य अधिवक्ता श्री जितेन्द्र ठाकुर एवं श्री उमेश सक्सेना स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्यायालयों के धारा 138 पराक्रम्य अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक पांच में पीठासीन अधिकारी जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्रीमती सुनीता गोयल एवं सदस्य अधिवक्ता कु.राजेश्वरी मालवीय एवं श्री जय प्रकाश त्यागी स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्याया के राजीनामा योग्य आपराधि प्रकरण सिविल (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्याया के प्रकरण एवं अन्य मजिस्ट्रेट न्यायाल के धारा 138 पराकम्य अधिनियम के प्रकरण छोड़कर) निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक छह में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर कु. रिनी खान एवं सदस्य अधिवक्ता श्री लीला किशन गुजर एवं श्री व्ही.के.वर्मा बैंक एवं फायनेंस कंपनी एवं जल कर आदि से संबंधित एवं अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

नेशनल लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न

आगामी 9 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत को लेकर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनिता बाजपेयी के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त बीमा कंपनी के अधिवक्ता एवं कंपनी पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में बीमा संबंधी राजीनामा योग्य लंबित मामले एवं प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने के लिए चर्चा की गई। इस दौरान बीमा कंपनी के पदाधिकारी एवं कंपनी अधिवक्ताओं द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिला स्तरीय समिति गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृटिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में मीडिया को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के पालन में सकारात्मक भूमिका निभाने तथा पेड न्यू के विषय पर सजग रहने के संबंध में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, सचिव सहायक संचालक जनसंपर्क एवं सदस्यों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी बुधनी, आष्टा, इछावर, सीहोर एवं पत्रकार सदस्य श्री शैलेष तिवारी शामिल हैं।  सहायक संचालक जनसंपर्क समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समाचारों/विज्ञापनों पर भी निगाह रखेंगे तथा आवश्यक मामलों को समिति के समक्ष विचारर्थ लाएंगे। निर्वाचन के दौरान टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले समाचारों व शिकायतों पर भी निगरानी रखेंगे और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में आदर्श आचार संहिता के पालन अथवा पैड न्यूज के प्रसारण पर भी निगरानी रखेंगे।

पटावारियों को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय उपस्थित रहना आवश्यक

पटवारियों को सप्ताह में दो दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इसके लिए राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। पत्र के माध्यम से बताया है कि ग्रामों में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों एवं आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के लिए संबंधित पटवारियों को सप्ताह में दो दिवस ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित होना आवश्यक है।

68 हजार 209 मेडिकेटेड मच्छरदानियों का निःशुल्क वितरण किया गया
बांटी जानी है 84 हजार कीटनाशक मच्छरदानियां
sehore news
भारत सरकार के निर्देशानुसार सीहोर जिले के चिन्हित 50 ग्रामों में अब तक 68 हजार 209 मेडिकेटेड (कीटनाशक युक्त) मच्छरदानियां वितरित की जा चुकी है। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 17 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के चिन्हित 96 ग्रामों में 84 हजार मच्छरदानियां वितरित  किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी को दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि उक्त कीटनाशक मच्छरदानियां भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है। अब तक बुदनी में 14 हजार 529, इछावर 33 हजार 494, नसरूल्लागंज 11 हजार 484 तथा श्यामपुर विकासखण्ड में 9 हजार 702 मच्छरदानियां वितरित की जा चुकी है। अब तक करीब 50 ग्रामों में मच्छरदानियों का वितरण किया जा चुका है, शेष गांवों मे शीघ्र ही वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले को साईज-1 टाईप की 12 हजार 850, साईज-2 टाईप की 55 हजार 600 तथा साईज-3 प्रकार की 15 हजार 550 मच्छरदानियां प्राप्त हुई है। सर्वाधिक मच्छरदानियां 35 हजार 450 इछावर विकासखण्ड के चिहिन्त ग्रामों में वितरित की जाएगी। बुदनी में 20 हजार 700, नसरूल्लागंज विकासखण्ड में 14 हजार 350 तथा श्यामपुर ब्लाक में 13 हजार 500 मच्छरदानियां वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वितरण के दौरान मेडिकेटेड मच्छदानियों के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को दी रही है।

किसान कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे 

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना व अर्द्ध सिंचित/शीघ्र पकने वाली गेहूं की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये, आग लगने का खतरा रहता है। चूहों के बिलों का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करें। ग्रीष्मकालीन मूंग, उडद, भिण्डी व कद्दूवर्गीय सब्जियो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था करे व रबी की फसल कटते ही खेत तैयार कर बुआई करें।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुए कार्यक्रम
जैविक कृषि का विकास ही जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल बार्मिंग रोकने का हल है
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के जूलाजी एवं एक्वाकल्चर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश सक्सेना द्वारा आर्गेनिक फार्मिंग ए वे फार क्लाईमेंट चेन्ज एण्ड ग्लोबल बार्मिंग मिटीरोशन एलांग विथ रूरल लाइबलीहुड जनरेशन विषय पर व्याख्यान प्रदान किया। डॉ.सक्सेना द्वारा अपने व्याख्यान में बताया गया कि किस तरह ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन से हमारे प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे है व हमारी जैव विविधता खतरे में है। इसका एक मात्र उपाय कि हम अपनी कृषि में रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों का अधाधुंध प्रयोग कम करते हुये अपनी प्राचीन जैविक कृषि पद्धति को पुनः अपनाये डॉ.सक्सेना द्वारा अपने व्याख्यान में ग्रामीण युवाओ हेतु विभिन्न रोजगार के क्षेत्रों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुये छात्रों एवं प्राध्यापकों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र एवं एक्वाकल्चर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.उर्मिला सलूजा द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि इस प्रकार का आयोजन लोगों को विज्ञान और टेक्नालाजी के क्षेत्र से जोड़ने का एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करने का माध्यम है।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने विज्ञान दिवस वा भारत के महान वैज्ञानिक डॉ.सी.वी.रमन के बारे में जानकारी दी। जिन्होंने रमन इफेक्ट पर खोज की ओर उन्हे इस खोज में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था। उन्ही के नाम पर आज विज्ञान दिवस मनाया जाता है। आज हमारे बीच वरिष्ठ वेज्ञानिक डॉ.राजेश सक्सेना आये हुये है जिनके ज्ञानवर्धक उदबोधन से महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सभी विद्यार्थी लाभांवित हुये है। उनके लाभदायक व्याख्यान के लिये हम सभी आभारी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.कल्पना दवे एवं आभार डॉ.आई.ए.दुर्रानी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. दीपा श्रोती, डॉ.किरण बंशीवाल डॉ. महेन्द्र अयन्यास, डॉ. देवेन्द्र वरवडे, डॉ. दिनीशा मालवीय, डॉ.निभा जैकब, डॉ.नौरा रूथ कुमार, डॉ.तृप्ता झा, डॉ.वंदना मगरदे, डॉ.अभिषेक चौहान, श्री आशीष विश्वकर्मा एवं श्री दीपक बकोरिया भी उपस्थित थे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना उत्साह दिखाया।

बोर्ड परीक्षा के लिए धारा 144 के तहत कलेक्टर ने किया आदेश जारी

मध्यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल वार्षिक परीक्षा एक मार्च 2019 से 02 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा 60 दिवस की अ‍वधि हेतु दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधात्‍मक आदेश प्रसारित किया है। यह आदेश गुरूवार 28 फरवरी 2019 से प्रभावशील है। इस आदेश के तहत परीक्षा केन्‍द्र के परिसर में ऐसा कोई भी व्‍यक्ति प्रवेश नहीं करेगा जिसके पास परीक्षा आयोजन से संबंधित प्रवेश का आदेश न हो। परीक्षा केन्‍द्र के परिसर में प्रवेश करने वाले समस्‍त अधिकारी, कर्मचारी सदैव पहचान पत्र धारित करेंगे। परीक्षा केन्‍द्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित होगा एवं परीक्षा केन्‍द्र में पदस्‍थ समस्‍त कर्मचारी अपना मोबाइल फोन केन्‍द्राध्‍यक्ष की अभिरक्षा में अलमारी में ताला बंद एवं सीलबंद रखेंगे। यदि किसी के पास मोबाइल फोन पाया जाता है तो दंण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंन्‍द्र के 100 मीटर के दायरे में चार या चार से अधिक व्‍यक्तियों का एक साथ जमा होना वर्जित होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि सभी केन्‍द्राध्‍यक्ष इस आदेश की प्रति परीक्षा केन्‍द्र पर अनिवार्य रूप से चस्‍पा करे एवं पालन सुनिशिचत कराएं।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के कैलेंडर अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम

निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आई.टी.स्टाफ (डी.आई.ओ. टीम प्रशिक्षण) कलेक्ट्रेट भवन जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में 1 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से 1:30 बजे तक, वेरियर्स पर्सन टीम प्रशिक्षण(ई.ई.एम.) अनुभाग स्तर 2 मार्च को प्रात:10:30 से 12:30 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर 3 व 4 मार्च को प्रात:9 से दोपहर 1 एवं 2 बजे तक, फेशिलिटेश सेंटर टीम (डाक मत पत्र संबंधी प्रशिक्षण) अनुभाग स्तर 5 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत सभाकक्ष में 6 मार्च को 12 से 3 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर, विधानसभा सीहोर का गर्ल्स कॉलेज सीहोर में 7,8,9,10 एवं 13 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, रिसीविंग एवं स्टॉफ प्रशिक्षण अनुभाग स्तर 13 मार्च को प्रात:10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, पोलिंग पार्टी प्रतिनिधि/एजेंट प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 13 मार्च को दोपहर 2 से 5 बजे तक, ईव्हीएम कमिश्निनिंग टीम प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 मार्च को प्रात:10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक, मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 को दोपहर 3 से 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 24, 25, 26, 29, एवं 31 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत कभाकक्ष में 2 अपैल को 12 से 3 बजे तक, मतगणना एजेंट प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 3 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, माईक्रा आब्जर्वर प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 3 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, मतगणना दल प्रशिक्ष अनुभाग स्तर पर 5 अपैल को प्रात:10 से दोपहर 1 एवं 2 से 5 बजे तक दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: