पूर्णियां : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

पूर्णियां : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

cultural-programe-purnia
पूर्णियां  (आर्यावर्त संवाददाता) जिला मुख्यालय के सुधांशु रंगशाला कला भवन पूर्णिया में नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया द्वारा जिला युवा सम्मेलन एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईभी सुश्री ज्योति कुमारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर  किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्री मति क्रांति देवी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक श्री विजय खेमका , जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक गजाधर यादव,कार्यक्रम समन्वयक विक्रम कुमार द्वारा सयुंक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिजय खेमका ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए युवाओ के विकास हेतु हरसंभव मदद का आश्वसन दिया।इस अवसर पर कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं एवं देश के विकास में युवाओं की महती भूमिका है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओ को अपनी प्रतिभा निखारने का  सुअवसर मिलता है और नेहरू युवा केन्द्र युवाओ के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक गजाधर यादव एवं नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक विक्रम कुमार  ने भी अपने वक्तव्य द्वारा युवाओ का उत्साहबर्धन किया। कार्यक्रम में जिला में सक्रिय सांस्कृतिक संस्था कसम, पूर्णिया कला मंच पूर्णिया,सुधांशु लोक कला मंच पूर्णिया, सृजन कला मंडलम,अनमोल डांस ग्रुप,नियाज डांस अकादमी, देयर टू डांस ग्रुप पूर्णिया, बाबा तिलकामांझी लोककला मंच चूनापुर, आकांक्षा डांस ग्रुप पूर्णिया,  एबी डांस ग्रुप पूर्णिया, शकुंतला सेवा सदन, नृत्यालय पूर्णिया एवं  भारत नाट्यम के कलाकार रिया सिंह एवं सूरज कुमार के  प्रस्तुति पर दर्शक मुग्ध हो गए एवं तालियों के तड़तड़ाहट से सारा रंगशाला गुंजयमान होता रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन ख्यातिप्राप्त सम्मानित कलाकार कसम के निदेशक एस कुमार रोहितस्व 'पप्पू' द्वारा किया गया। कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नाट्य विभाग कला भवन के संयोजक विश्वजीत सिंह छोटू एवं कसम के निदेशक एस कुमार रोहितस्व'पप्पू' को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों तथा संस्थाओं को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय एवं एनएसएस समन्वयक डॉ गजाधार यादव द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों,युवाओ को सक्रिय सहयोग के लिए  धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी मुरली मनोहर यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के युवा क्लब के सदस्यों सहित सैकड़ों युवा एवं स्थानीय गण्यमान शामिल हुए। कार्यक्रम में  वरिष्ठ रंग कर्मी गोविंद प्रसाद दास एवं संतोष कुमार कुमार मोना का सक्रिय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: