सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

आउटसोर्स कर्मियों ने की नियमितिकरण की मांग  भूतेश्वर मंदिर परिसर में हुई जिला स्तरीय बैठक 

sehore news
सीहोर। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियो द्वारा शनिवार को भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग के  बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।  मध्यप्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी राहुल मालवीय ने बताया की बैठक के दौरान बिजली आउटसोर्स कर्मचारियो द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा जारी वचन पत्र के बिंदु क्रमांक 47 के उप बिंदु क्रमांक 47 16 सामान्य प्रशासन प्रशासनिक सुधार संबधी कालम में दर्शित घोषणा पत्र में आउटसोर्स कर्मियों के नियमितिकरण के के वचन को लेकर चर्चा की गई। आउटसोर्स कर्मियों को सरकार से नियमितिकरण कराने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी एकता संगठन व शक्ति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। 

दो लाख का कर्जा माफ होने पर ग्राम चंदेरी सहित पांच गावों के किसानों ने किया जंबूरी मैदान में डाङ्क्षडया नाच 
किसान आभार सभा में पहुंचे राहुल गांधी का डाडिय़ा व बिनाकी नाच कर किया आभार व्यक्त समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम चंदेरी सहित पांच गांवों के किसान ने किया डाङ्क्षडया नाच 
sehore news
सीहेार। जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित किसान आभार सभा में समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम नई चंदेरी, पुरानी चदेरी, तकीपुर, पिपालिया मीरा, आलमपुूरा, ग्राम तज के सैकड़ों किसानों ने ढोल ढपले पर डांडिया बिनाकी नाच किया। किसानों ने अपने हाथों में अनेक श£ोगन लिखे बेनर पोस्टर रखे हुए थे। किसानों के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कमलानाथ के द्वारा किसानों का दो लाख रूपए कर्ज माफ करने पर आभार व्यक्त किया गया।  जंबूरी मैदान में जिले के ग्राम चंदेरी सहित पांच गावोंं के किसानों द्वारा किया जा रहा डांडिया नाच मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से आए बढ़ी संख्या में किसान और आमजन सहित नेतागणों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मैदान पर हजारों से अधिक किसानों जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों के द्वारा अपने मोवाईलों पर वीडिया बनाकर वायरल किया गया। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किए जा रहे किसानों के द्वारा डाङ्क्षडया बिनाकी नृत्य को प्रदेश भर के माबाईल यूटूव वाटसएप यूजर्स ने पसंद किया। उक्त किसान डांडिया नृत्य से उत्साहित अनेक कांग्रेस नेत्रियों और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी डांडिया नृत्य में किसानों के मध्य पहुंचकर हिस्सा लिया। 

दो लाख कर्जा माफ, खुश किसान, किया डाङ्क्षडया नाच, राहुल गांधी ने की जिले के किसानों की तारिफ 
समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में नाचे थे किसान 
जम्बूरी मैदान भोपाल में शुक्रवार को आयोजित किसान आभार सभा में समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम नई चंदेरी, पुरानी चदेरी, तकीपुर, पिपालिया मीरा, आलमपुूरा, ग्राम तज के सैकड़ों किसानों ने ढोल  पर डांडिया बिनाकी नाच किया। किसान अपने हाथों में अनेक श£ोगन लिखे बेनर पोस्टर रखे हुए थे।  ग्राम चंदेरी सहित पांच गावोंं के किसानों द्वारा किया जा रहा डांडिया नाच मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से आए बढ़ी संख्या में किसान और आमजन सहित नेतागणों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मैदान पर हजारों  किसानों जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने मोवाईलों पर वीडिया बनाकर वायरल किया। समाजसेवी श्री मेवाड़ा के नेतृत्व में किए जा रहे किसानों के द्वारा डाङ्क्षडया बिनाकी नृत्य को प्रदेश भर के मोबाईल यूटूव वाटसएप फेसबुक यूजर्स ने पसंद किया। उक्त किसान डांडिया नृत्य से उत्साहित अनेक कांग्रेस नेत्रियों और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी डांडिया नृत्य में किसानों के मध्य पहुंचकर हिस्सा लिया। कई लोगों ने किसानों के साथ सेल्फी ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कमलानाथ के द्वारा किसानों का दो लाख रूपए कर्ज माफ करने पर किसानों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय
बैंक के शाखा स्तर पर नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा हरी एवं सफेद सूचियों के प्रोसेस फलों के संबंध में एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार किए गए मार्गदर्शी निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा स्तर पर नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।  नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक अधिकारियों में बैंक शाखा आष्टा के लिए नोडल अधिकारी श्री किशोर महेश्वरी-9893389537 एवं सहायक श्री अर्जुनसिंह मेवाड़ा तथा श्री सचिन माहेश्वरी, मेहतवाड़ा के लिए नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव-9425119942 एवं सहायक श्री आर.एल.वर्मा तथा श्री सी.एल.मालवीय, जावर के लिए नोडल अधिकारी श्री विष्णु गुप्ता-9993350212 एवं सहायक श्री पुरुषोत्तम बाहेती तथा श्री निखीलेश, हकीमाबाद के लिए नोडल अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव-9425335702 एवं सहायक श्री सुभाष सिंह तथा श्री यशवंत यादव, कोठरी के लिए नोडल अधिकारी श्री शिवनारायण सोनानिया-9229586633 एवं सहायक श्री पी.एन.कलमोदिया तथा श्री दीपक वर्मा, खाचरोद के लिए नोडल अधिकारी श्री उदयसिंह माहेश्वरी-8461989199 एवं सहायक श्री एम.के.अहिरवार तथा श्री के.के. पंवार, इछावर के लिए नोडल अधिकारी श्री रविदीप वैन-8085200465 एवं सहायक श्री बाबूसिंह पडेरिया तथा श्री सुनरे पंवार, नसरुल्लागंज के लिए नोडल अधिकारी डॉ उत्कर्ष भारद्वाज-8839102020 एवं सहायक श्री राकेश राठौर तथा श्री टी.एम.खरतिया, लाड़कुई के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती कुमकुम कौरव-9425605265 एवं सहायक श्री मदनलाल इवने तथा श्री दिनेश केवट, इटावा के लिए नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी श्री गिरीश कुमार चौहान-9425018743 एवं सहायक श्वेता कुमरे व अरुणा पाठक, बुदनी के लिए नोडल अधिकारी श्री किशोरीलाल खरे-9425415550 एवं सहायक श्री आर.एस.बनाफर व श्री एस.एन.शर्मा, शाहगंज के लिए नोडल अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर-8839637312 एवं सहायक श्री एस.सी.शर्मा व श्री एस.के.राय, बकतरा के लिए नोडल अधिकारी डॉ अमित-7906662995 एवं सहायक श्री अशोक सिंह तथा श्री उमेश सिंह, रेहटी के लिए नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार दीवान-9826474738 एवं सहायक श्रीमती प्रियंका चौहान व श्रीमती मुमताज खां, मंडी सीहोर के लिए नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार सक्सेना-9425136596 एवं सहायक श्री विष्णु प्रसाद तथा श्री मुकेश वर्मा, अहमदपुर के लिए नोडल अधिकारी श्री भारत मीना-97538066191 एवं सहायक श्री एस.के.राजोरिया तथा श्री बीके पाठक, श्यामपुर के लिए नोडल अधिकारी श्री आर.आर सुमन-9826241843 एवं सहायक श्री कैलाश कुमरे व श्री बीपी गोस्वामी, दोराहा के लिए नोडल अधिकारी श्री उमेश सिंह-9425372964 एवं सहायक शशि बैरागी व अनिता बड़गुर्जर, बिलकिसगंज के लिए नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र जैन-9425365442 एवं सहायक श्री बी.एस. ठाकुर व श्री गोपाल राय, सीटी ब्रांच सीहोर के लिए नोडल अधिकारी श्री मोहन रेकवार-9827269164 एवं सहायक अधिकारी श्री भोजरात रघुवंशी नियुक्त किए गए हैं।  शासन के प्रोसेस फलो के अनुसार समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वाहन के लिए ई-दक्ष कक्ष जिला पंचायत सीहोर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चत करेंगे।

जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को

म.प्र.शासन के निर्देशानुसार चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत 15 एवं 16 फरवरी 2019 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा।  कॅरियर अवसर मेले में छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार प्रदाताओं को आमंत्रित किया गया है। मुख्यतः उद्योग, बैंक, बीमा, कृषि, खनिज एवं विभिन्न आर्थिक क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत व्याख्यान देंगे।

जागरुकता कार्यशाला में बताए तंबाकू से होने वाले नुकसान  

जिला क्षय एवं एड्स अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरुल्लागंज में तंबाकू नियंत्रण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य आ.एन. यादव शिक्षक श्री विपिन जैन, श्री गंभीर सिंह, श्री सी.एल.बकोरिया, श्री सैंगर, श्री डी.के.व्यास, श्री महेश मालवीय एवं श्री अरुण दुबे उपस्थित थे। कार्यशाला में काउंसलर श्री तकेसिंह, श्री संतोष अहिरवार एवं श्री कृषण्कांत विश्वकर्मा द्वारा तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में एवं तंबाकू छोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक 12 फरवरी को 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी त्यौराहों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम सभाकक्ष में 12 फरवरी को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने 19 फरवरी संत रविदास जयंती/छत्रपति शिवाजी जयंती, 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को होली उत्सव, 25 मार्च को रंगपंचमी, 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र प्रारंभ, चैतीचांद, 13 अप्रैल को श्रीराम नवमी, 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती/बैशाखी, 15 अप्रैल को शब-ए-बरात, 17 अप्रैल को महावीर जयंती, 19 अप्रैल को हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, 7 मई को परशुराम जयंती, 18 मई को बुद्ध जयंतीख, 31 मई को जमात-उल-विदा, 5 जून को ईदुल फितर, 17 जून को कबीर जयंती आदि अन्य धार्मिक त्यौहोरों को शान्ति पूर्वक मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई है। समस्त संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: