सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी

लौहार गली में लगाए जा रहे मोबाईल टावर का विरोध, नागरिकों ने कलेक्ट्रेट जाकर दर्ज कराई आपत्ति 

sehore news
सीहेार। सराय क्षेत्र के लौहार गली स्थित रिहायशी मोहल्ले मेें आपत्ति के बाद भी कंपनी के द्वारा मोबाईल टावर लगाया जा रहा है। मोबाईल टावर से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर टावर निर्माण रूकवाने के लिए अर्जी लगाई है।  वार्ड क्रमांक २६ और २७ के रहवासियों ने शिकायती पत्र में बताया की फजक कुरैशी पुत्र उस्मान के द्वारा  जमीन पर रहवासियों की जान खतरे में डालकर अवैधानिक रूप से मोबाईल  टावर लगवाया जा रहा है। निर्माणाधीन टावर के पास हीं स्कूल मौजूद है। मोबाईल टावर का रेडिएशन नागरिको और स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी मुसीबत बन जाएगा। क्षेत्र के जमीन खां, फरीद खां, ममता चावला, गुस्ताकीम लौहार, असलम खां, जुबेर खां, जलील खां, सईद कुरैशी, खलील अली, रेहान मोंहम्मद, ईशतियां कुरैशी, मंजूर कुरैशी ने प्रशासन से मोाबईल टावर निर्माण तत्काल रूकवाने की मांग की है। 

पंचायत करा रहीे है घटिया सड़क निर्माण, बरखेड़ा देवा के ग्रामीण ने की शिकायत 

sehore news
सीहोर। जनपद पंचायत सीहेार की ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा में सरपंच सचिव के द्वारा पंच परमेश्वर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं और सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर बीके चतुर्वेदी के समक्ष जांच की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की है।  सरपंच पति और सचिव ने इंजीनियर से मिलकर आदिम जाति कल्याण विभाग से पंचायत को मिले १५ लाख रूपए गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण में खर्च कर दिए। ग्रामीणों का कहना था की सड़क निर्माण में सीमेंट के स्थान पर राख और रेत के स्थान पर पत्थर की चूरी का इस्तमाल किया गया। इसी प्रकार ग्राम कसारखेड़ी से बहीदगंज तक बनाई गई सड़कों में करीब 55 लाख रूपए का भ्रष्टाचार किया गया। ग्रामीणों ने कहा की ग्राम पंचायत को अवैधानिक रूप से सरपंच पति हीं चला रहे है। पंचायत में बनाए जाने वाले प्रस्ताव रजिस्टर दर्ज नहीं कर सादे कागज पर लिखे जा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अपात्र ग्रामीणों को दिया गया है। ग्रामीण महाराज सिंह, अमर सिंह, छोटे लाल, इमरतलाल, श्याम लाल, गोपाल सिंह, ओम प्रकाश, निर्भय सिंह, भीकम सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने मामले की जांच कराने और भ्रष्टाचारी सरपंच पति और सचिव को गिरफ्तार कराने की मांग की है। 

पंचायत करा रहीे है घटिया सड़क निर्माण, बरखेड़ा देवा के ग्रामीण ने की शिकायत 

सीहोर। जनपद पंचायत सीहेार की ग्राम पंचायत बरखेड़ा देवा में सरपंच सचिव के द्वारा पंच परमेश्वर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं और सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर बीके चतुर्वेदी के समक्ष जांच की मांग को लेकर शिकायत दर्ज की है।  सरपंच पति और सचिव ने इंजीनियर से मिलकर आदिम जाति कल्याण विभाग से पंचायत को मिले १५ लाख रूपए गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण में खर्च कर दिए। ग्रामीणों का कहना था की सड़क निर्माण में सीमेंट के स्थान पर राख और रेत के स्थान पर पत्थर की चूरी का इस्तमाल किया गया। इसी प्रकार ग्राम कसारखेड़ी से बहीदगंज तक बनाई गई सड़कों में करीब 55 लाख रूपए का भ्रष्टाचार किया गया। ग्रामीणों ने कहा की ग्राम पंचायत को अवैधानिक रूप से सरपंच पति हीं चला रहे है। पंचायत में बनाए जाने वाले प्रस्ताव रजिस्टर दर्ज नहीं कर सादे कागज पर लिखे जा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अपात्र ग्रामीणों को दिया गया है। ग्रामीण महाराज सिंह, अमर सिंह, छोटे लाल, इमरतलाल, श्याम लाल, गोपाल सिंह, ओम प्रकाश, निर्भय सिंह, भीकम सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने मामले की जांच कराने और भ्रष्टाचारी सरपंच पति और सचिव को गिरफ्तार कराने की मांग की है। 

श्री अकील ने किसान सम्मेलन में वितरित किए किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र
आष्टा में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन
sehore news
मंगलवार 26 फरवरी को जिले के आष्टा विकासखंड के जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दीप प्रज्जवलन एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले 28 किसानों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  प्रभारी मंत्री ने किसान सम्मेलन में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कृषक हम सबके अन्नदाता हैं, शासन द्वारा कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें से जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ गरीब लोगों की भी सरकार है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है। विधवा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है। प्रदेश के युवा बेरोजगारों को स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसी प्रकार नए बिजली कनेक्शन मात्र 100 रुपये में प्रदान किए जा रहे हैं और कृषकों के बिजली बिल की राशि भी आधी कर दी गई है। मप्र सरकार किसानों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है।  इस योजना के अन्तर्गत आष्टा तहसील के 58 हजार 879 किसान कृषक लाभांवित होंगे। कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 26 फरवरी तक 14 हजार 396 किसानों के ऋण की राशि 40 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत हुई है। कार्यक्रम में 28 किसानों को प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिकात्मक तौर पर कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गए। ऐसे समस्त किसान जिनके कालातीत खाते हैं उनका भी 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ कर दिया गया है। आष्टा के शेष किसानों के खाते में भी शीघ्र ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।  किसान सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री मेहताब सिंह गुर्जर, आष्टा के मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री नवल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष आष्टा श्री कैलाश परमार, श्री रतन सिंह ठाकुर, श्री गोपाल इंजीनियर, श्री मिर्जा बशीर बेग, श्री भैय्या मियां, श्री अंबाराम मालवीय, श्री सोभाल सिंह ठाकुर, श्री हरपाल सिंह ठाकु‍र आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सुनी लोगों की समस्याएं

sehore news
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किसान सम्मेलन के तुरंत बाद आमलोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष लोगों ने दिव्यांग पेंशन, पेयजल के लिए बोरवेल की आवश्यकता आदि मांगे रखीं। राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर भी कुछ लोग प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात की।

आयुष्मान निरामयम योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
प्रभारी मंत्री करेंगे शिविर का शुभारंभआयुष चिकित्सा शिविर भी लगेगा, अन्य विभागों क योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगेगी
आयुष्मान भारत निरामयम् मप्र योजना अंतर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के अल्पसंख्यक, गैस राहत पुनर्वास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री आरीफ अकील द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। शिविर में ब्लॉक स्तरीय शिविरों से गंभीर बीमारियों के चिन्हित रेफर मरीजों का उपचार किया जाएगा वहीं सभी आवश्यक जांचे भी निःशुल्क की जाएगी। शिविर में मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल भी हिस्सा लेंगे। शिविर में भोपाल से एलबीएस हास्पिटल,सिद्धांता रेडक्रास हास्पिटल, केयरवेल मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, लीजावती मेमोरियल हास्पिटल तथा चिरायु मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के शिविर में हिस्सा लिए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा जनजागरूता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं आयुष विभाग द्वारा विशेष जांच एवं उपचार शिविर भी आयोजित किया जाएगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय शिविर में जिला अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हितग्राही मरीजों की जांच की जाएगी वहीं उन्हें गंभीर बीमारियों के उच्च स्तरीय उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कालेज अथवा मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में भी इस्टीमेंट बनाकर उपचार कराया जाएगा। शिविर की व्यापक स्तर पर तैयारियों के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को दिए गए है। वहीं समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे ब्लॉक स्तरीय शिविरों में चिन्हित किए गए मरीजों को जिला स्तरीय शिविर में अनिवार्य रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा जिले के समस्त बीएमओ को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्ष जिला चिकित्सालय सीहोर, डॉ मनीष सारस्वत खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक केन्द्र नसरुल्लागंज, डॉ व्ही.व्ही. देशमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी, डॉ बी.बी.शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, डॉ एच.पी.सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर, डॉ प्रवीण गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आष्टा को निर्देश दिए गए हैं कि 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत जो संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी मुख्य चिकित्सा एं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चत करें। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आहरण नहीं किया जाए।   

शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुलेगा परिवहन कार्यालय

मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि वित्तीय वर्ष 2018-19 माह मार्च में शासकीय एवं सार्वजनिक अवकाशों के दिनों में परिवहन कार्यालय खोला जाएगा। अवकाश के दिनों में ठीक उसी प्रकार कार्य संपादित किया जाएगा जिस प्रकार सामान्य दिवसों में संपादित किया जाता है।

गेंहू पंजीयन की अंतिम तिथि 14 मार्च तक बढ़ी

 जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार गेंहू पंजीयन की तिथि में वृद्धि कर 9 मार्च से 14 मार्च तक कर दी गई है। समस्त किसान प्रात: 9 से शाम 7 बजे तक सभी कार्य दिवसों में जाकर पंजीयन करा सकते हैं।  उन्होंने किसानों ने आग्रह किया है कि वह http://mpeuparjan.nic.in की बेवसाईट अथवा अपने समीप के पंजीयन केन्द्र पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाकर निर्धारित समय-सीमा में अपना पंजीयन अवश्य करा लें।   

प्रभारी मंत्री आज सीहोर आएंगे आयुष्मान भारत योजना का करेंगे जिले में शुभारंभ
नवनिर्मित विद्युत ट्रांसफार्मरों का लोकापर्ण भी करेंगे
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे।  जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील बुधवार 27 फरवरी को प्रात: 11:15 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे सीहोर पहुंचेगे। जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। 12:30 बजे प्रभारी मंत्री नवनिर्मित विद्युत ट्रासंफार्मरों का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे वे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: