विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी

हड्डी जोड रोग एंव कैंसर उपचार षिविर 3मार्च को

विदिषा। सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3 मार्च को सुबह 11 बजे से हड्डी जोड रोग एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो हड्डी के सभी रोगव कमर दर्द बाले मरीजों की जांच भोपाल के डाॅ, विषाल बंसल दृारा एंव षरीर के स्थान में कैंसर,अंाचल,बच्चादानी ,पेट व आतों साफट टिषू एंव हड्डी का कैंसर,ल्यूकोमिया एंव लिम्फोमा कैंसर,अथवा आपरेषन की सलाह जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी।े इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 मार्च रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।  

अन्नदाताओें के लिए सौगातो की शुरूआत-प्रभारी मंत्री श्री यादव
बासौदा क्षेत्र के 9845 कृषकों की 35.26 करोड़ की माफी 
vidisha news
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव मंगलवार को बासौदा के लाल परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी के कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर क्षेत्र के 9845 कृषकों को 35.26 करोड़ राशि माफी आश्य के प्रमाण पत्र वितरित किए गए है।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही सबसे पहला निर्णय किसानों की ऋण माफी का निर्णय लिया है। जिसके तहत दो लाख तक की राशि किसानों की माफ करने के तमाम प्रबंध सुनिश्चित होने के उपरांत कृषकों को सम्मान एवं ऋण माफी आश्य के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा रहे है। किसानों के लिए सौगातों की शुुरूआत हुई है। एक भी किसान ऋण माफी योजना से वंचित ना रहें इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। ऐेसे कृषकबंधु जिन्होंने ऋण जमा कर दिया है उन्हें बकायदा सम्मान पत्र दिया जा रहा है और आगामी वित्तीय वर्ष में अधिकतम दो लाख रूपए तक की राशि माफी का कार्य किया जाएगा।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र का किसान खुशहाल हो उनकी आमदनी बढे़। इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेेकर कृषि के क्षेत्र में अधिक से अधिक फायदा किसानबंधु ले का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने हक के लिए उग्र ना हो, उन्हें शनैःशनैः उनकी तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जा रही है।  बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो वचन पत्र जारी किया गया है उसकी सभी बिन्दुआंे की पूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने किसानों की दो लाख ऋण माफी, वृद्वजनों की पेंशन में वृद्वि, शिक्षित बेरोजगार युवाओ को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान का लाभ दिलाते हुए रोजगार की गारंटी, इंदिरा गृह ज्योति योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अब हितग्राहियों को अब 51 हजार रूपए की राशि मिलेगी को रेखांकित करते हुए कहा कि वचन पत्र में 73 बिन्दु शामिल है जिनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए संबंधित वर्ग को उससे लाभांवित किया जा रहा है।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने किसानों के हितों में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि निश्चित ही किसानों की आर्थिक माली हालत में सुधार आएगा। किसान अऋणी हो उसमें जय किसान फसल ऋण माफी योजना कारगर साबित हो रही है। उन्होंने योजना का लाभ लेने के उपरांत खेती के क्षेत्र में और अधिक बेहतर पैदावार लेेने की सलाह दी।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि मकोड़िया बांध का निर्माण हो इसके लिए मेरे द्वारा प्रयास किए जा रहे है इस बांध के बन जाने से बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 34 गंाव की जमीन सिचिंत होगी। सिंचित रकवा बढ़ने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वे तीन से चार फसलें ले सकेंगे।  बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन ने क्षेत्र में हुए तुषार-ओलावृष्टि का शीघ्र सर्वे कर पीड़ितों को राशि मुहैया कराए जाने का आव्हान किया। ततसंबंध में प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में सर्वे कार्य राजस्व एवं कृषि अमले के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि सर्वे की जानकारी पेन से लिखी जाए ताकि उसमें किसी प्रकार की गफलत ना हो सकें। कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने आयोजन के उद्वेश्यों और रूपरेखा को रेखांकित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आयोजन स्थल पर प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऋण माफीयुक्त प्रमाण पत्र किसानों को प्रतीक स्वरूप वितरित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जनपद सीईओ आईएएस श्री विवेक कुमार, बासौदा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल, श्री सुभाष बोहत, श्री मनोज कपूर, श्री अनुज लोधी, श्री दीवान किरार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु, अधिकारी, कर्मचारी और कृषकबंधु मौजूद थे। 

शमशाबाद एवं सिरोंज मंे किसानों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे प्रभारी मंत्री आज

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 27 फरवरी बुधवार को विदिशा जिले की शमशाबाद एवं सिरोंज तहसील में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की पूर्वान्ह 11.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शमशाबाद के महानीम चैराहे पहुंचेगे और दोपहर दो बजे से शमशाबाद में आयोजित कार्यक्रम में तथा सायं चार बजे सिरोंज में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विधायक शशांक भार्गव ने नटेरन में प्रमाण पत्र प्रदाय किए

नटेरन तहसील में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सुपात्रों को आज विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने ऋण माफी व सम्मान पत्रों का वितरण कृषकों को किया। यहां उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के हितों लिया गया पहला निर्णय था जो वचन पत्र में उल्लेखित है उन सभी का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता से मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि जिले की अधिक से अधिक भूमि सिंचित हो इसके लिए डीपीआर अनुसार जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो पर बल दिया जा रहा है उन्होंने मकोड़िया बांध के निर्माण को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि बांध का निर्माण कार्य शीघ्र हो ततसंबंध में मुख्यमंत्री जी से मैंने स्वंय चर्चा की और उन्होंने आश्वस्त कराया है कि शीघ्र ही डीपीआर के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।  आयोजन स्थल पर नटेरन तहसील क्षेत्र के 3379 कृषकों को पांच करोड़ 75 लाख की राशि के ऋण माफी व सम्मान पत्र प्रदाय किए गए है। इस अवसर पर शमशाबाद के पूर्व विधायक डाॅ मेहताब सिंह यादव, श्री मनोज कपूर, श्री अनुज लोधी, श्री दीवान किरार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं तहसीलदार सुश्री अनीता पटेल, जनपद सीईओ श्री शंकर पांसे समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: