बेगूसराय : बड़े ही धूमधाम से मनाई गई देवरिया महोत्सव में वसंतोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : बड़े ही धूमधाम से मनाई गई देवरिया महोत्सव में वसंतोत्सव

vasantotsav-in-devariya-utsav
अरुण कुमार (बेगूसराय) देवरिया महोत्सव से एक बड़ी खबर आ रही है वसंत पञ्चमी यानी सरस्वती पूजनोत्सव की।इसकी खास बात जो सामने आ रही है वो है। पंचमी के अवसर पर आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के द्वारा बैतालपुर ब्लॉक के बरपार गांव में माँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में बैतालपुर क्षेत्र के देवरिया महोत्सव 2018 में प्रतिभाग करने वाले 98 नवोदित प्रतिभाओं को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में उपस्थित अतिथितियों ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया,विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ अभय मणि त्रिपाठी जी, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० सौरभ श्रीवास्तव जी सहित देवरिया महोत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र जी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में आचार्य व्यास मिश्र की स्मृति में आम का वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा अतिथितियों समेत भाजपा आई टी संयोजक सर्वेश नाथ त्रिपाठी जी,शिक्षक अजय मणि त्रिपाठी जी ,अमीना खातून जी,ओंकार मणि त्रिपाठी जी , सुजीत मणि त्रिपाठी जी को स्मृति चिन्ह और देवरिया महोत्सव समिति की स्मारिका भोर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के   विजेंद्र चौहान जी,राजू मिश्र जी, सत्यप्रकाश मणि जी,विकास मणि जी,अमीना जी ,रुचिता राय जी,अजय मणि जी, सुजीत मणि जी,ग्रामप्रधान कमलेश पटेल जी के साथ सैकड़ो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति और छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: