विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

प्रभारी मंत्री ने शमशाबाद एवं सिरोंज में ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे

vidisha news
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव बुधवार को शमशाबाद एवं सिरोंज तहसील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जय किसान फसल ऋण माफी के कार्यक्रम में किसानों को मौके पर ऋण माफी व सम्मान प्रमाण पत्र प्रदाय किए है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को हर संभव मदद देने के लिए कृत संकल्पित है मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों के लिए नई सौगात दी है जिसके तहत दो लाख रूपए तक का ऋण माफ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के कृषको के लिए स्वर्णिम अवसर मुहैया कराया है। किसान बंधु कर्ज के तले दबे ना रहें इसके लिए उन्हें हर संभव मदद राज्य सरकार मुहैया करा रही है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसान कर्ज से जन्म से डूबा रहता है और पूरा जीवन निर्वाह करता है ऐसे समय दो लाख रूपए की ऋण माफी उनके लिए वरदान साबित हो रही है। हर किसान को इस योजना का लाभ मिले के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम में नवदम्पतियों को प्रभारी मंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शुभार्शीर्वाद दिया।  कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन, पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियांे ने भी सम्बोधित किया।  कार्यक्रम स्थलों पर शमशाबाद तहसील के 7115 किसानों का जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 37.20 करोड़ रूपए तथा सिरोंज तहसील के 10631 कृषकों को 36.13 करोड़ के  ऋण माफी आश्य के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए है। आयोजन स्थलों पर जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।  

गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि 14 मार्च तक बढ़ी 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार गेहूं पंजीयन की तिथि में वृद्वि कर नौ मार्च से 14 मार्च तक कर दी गई है। समस्त किसान प्रातः नौ बजे से शाम सात बजे तक सभी कार्य दिवसों में जाकर पंजीयन करा सकते है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वह ीजजचरूध्ध्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद की बेवसाइट अथवा अपने समीप के पंजीयन केन्द्र पर आवश्यक दस्तावेंजो के साथ जाकर निर्धारित समय-सीमा में अपना पंजीयन अवश्य करा लें।

आयुष्मान निरामय स्वास्थ्य शिविर आज

विदिशा जिला चिकित्सालय में 28 फरवरी को विशाल आयुष्मान निरामय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बताया कि उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ लेने का आग्रह संबंधितों से किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: