बिहार : पहले चरण में 70 लाख 37 हजार 966 मतदाता करेंगे मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

बिहार : पहले चरण में 70 लाख 37 हजार 966 मतदाता करेंगे मतदान

70.37.966-voter-vote-in-first-phase-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) । लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए बिहार में 11 अप्रैल को चार संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच का आज आखिरी दिन रहा। उम्मीदवार 28 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण के लिए बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद,  जमुई,नवादा और गया के मतदाता 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग 7486 मतदान केंद्रों पर करेंगे। इन चार संसदीय क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 70 लाख 37 हजार 966 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है। वहीं थर्ड जेंडर की संक्या 272 है। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 1965 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 37 हजार 821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 15 हजार 930 पुरुष 8 लाख 21 हजार 793 महिला और 98 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जमुई संसदीय क्षेत्र के 1850 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 9 हजार 356 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 5 हजार 582 पुरुष 8 लाख 3 हजार 740 महिला और 34 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वहीं नवादा संसदीय क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 92 हजार 17 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 83 हजार 65 पुरुष 9 लाख 8 हजार 871 महिला और 81 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जबकि गया संसदीय क्षेत्र के 16 लाख 98 हजार 772 मतदाता 1772 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। इनमें 8 लाख 79 हजार 308 पुरुष, 8 लाख 19 हजार 405 महिला तथा 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: