मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मधुबनी के सौंहास गांव में बुद्धवार को डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। बच्चियों की मौत से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार सौंहास गांव के बघार में गत कुछ महीनें पूर्व मिट्टी खनन के लिए जेसीबी से गहरा गड्ढा किया गया था। जिसमें पानी जमा हुआ था। आज सुबह करीब ग्यारह बजे गांव के विनोद यादव की पुत्री श्रृतिका कुमारी व तेजी सहनी की पुत्री अर्चना कुमारी एवं शिवानी कुमारी स्नान के लिए गड्ढे में गयी थी । स्नान के दौरान तीनों बच्चियां पानी के गहरे भाग में चली गयी। जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बघार में भैंस चरा रहे कुछ युवकों ने गड्ढे में बच्चियों का शव उपलाते देख ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। लोगों ने पानी में उतर कर बच्चियों को बाहर निकाला। इधर, सौंहास में डूबने से तीन बच्चियों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बिस्फी सीओ प्रभात कुमार, अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान व पतौना ओपीध्यक्ष मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधि-सम्मति कार्रवाई की जाएगी। उधर, गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत होने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
बुधवार, 27 मार्च 2019
मधुबनी : नहाने गए तीन बच्चे की डूब कर हुई मौत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें