अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के जाने-माने मशहूर फिल्म अभिनेता (बिहारी बाबू)शत्रुघ्न सिन्हा वर्ष 2014 में फिर से निर्वाचित हुए 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है,और यह प्रति सांसद औसतन 13.32 करोड़ रुपए रही है।इस लिस्ट में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सबसे ऊपर हैं।यह लिस्ट वाॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जारी की है।इस सूची में शत्रुघ्न सिन्हा,पिनाकी मिश्रा और सुप्रिया सुले शीर्ष स्थान पर हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2009 में शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 15 करोड़, 33 हजार 976 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में 778 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ एक अरब, 31 करोड़, 74 लाख, पांच हजार 961 रुपये हो गयी।बीजू जनता दल (बीजद) के पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 107 करोड़ रुपए बढ़कर 137 करोड़ रुपए हो गई।वहीं तीसरे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले हैं।सुप्रिया सुले की संपत्ति 2009 में 51 करोड़, 53 लाख, 63 हजार, 663 रुपये थी जोकि वर्ष 2014 में बढ़ कर एक अरब,13 करोड़, 90 लाख,90 हजार,851 रुपये हो गयी।सांसदों की सूची में बिहार के पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी,औरंगाबाद के जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह,मधुबनी के भाजपा सांसद हुकूमदेव नारायण यादव,पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ संजय कुमार जायसवाल, दरभंगा के भाजपा सांसद (अब भाजपा छोड़ चुके) कीर्ति आजाद,पूर्वी चंपारण के भाजपा सांसद राधामोहन सिंह,गया के भाजपा सांसद हरि मांझी, नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार और सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव शामिल हैं।
मंगलवार, 19 मार्च 2019
बिहार : नेता और अभिनेता के संपत्तियों का कोई जवाब नहीं,आखिर किसका है ये पैसा?
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें