कोलकाता, 18 मार्च, अनुभवी बंगाली अभिनेता चिन्मॉय रॉय का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रॉय का रविवार रात को करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सॉल्ट लेक स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रॉय के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री जुई बनर्जी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। अभी बांग्लादेश में आने वाले कुमिला जिले में 1940 में जन्मे रॉय ने 60 के दशक में बंगाली फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की और बंगालियत को बनाए रखने वाले हास्य किरदारों में वह फिल्म निर्माताओं के लिए अपरिहार्य बन गए। उन्हें बसंत बिलाप या धोन्नी मेये जैसी क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में सौमित्र चटर्जी और राबी घोष जैसे बड़े नामों जितनी ही पहचान मिली।
सोमवार, 18 मार्च 2019

मशहूर बंगाली अभिनेता चिन्मॉय रॉय नहीं रहे
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें