बेगुसराय : संख्या पद्धति पर व्याख्यान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

बेगुसराय : संख्या पद्धति पर व्याख्यान

seminar-begusaray
बेगुसराय (आर्यावर्त संवाददाता) एम आर जे डी महाविद्यालय , विष्णुपुर, बेगूसराय में दिनांक 17.3.2019 को  डॉ  सुरेश प्रसाद राय की  अध्यक्षता में प्रोफेसर डी सिंह , अहमादु बेलो विश्वविद्यालय , जायरे, नाइजीरिया ने सरल भाषा मे अनन्त एवं शून्य के बारें मे बताया एवं प्रोफेसर डी एन सिंह जेनरल सेक्रेटरी  बीएमस  के द्वारा संख्या पद्धति पर व्याख्यान मे इनफनाइटदशमल एवं अल्ट्रा संख्या के बारे मे बताया । बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव प्रोफेसर विजय कुमार ने सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड के संबध मे बताया जो वर्ग 6 से वर्ग 9 के छात्रों के लिए 26 मई  2019 का आयोजन जिला के सभी मुख्यालयों में किया जाएगा ।इसे बेबसाइट bmsbihar.org  पर आवेदन किया जा सकता है।इस जिला मे गणितीय अभिरुचि एवं शिझा मे गुणवत्ता बढाने हेतू डॉ सुरेश प्रसाद राय को  अध्यक्ष , भागीरथ प्रसाद राय को उपाध्यक्ष एवं शिव प्रकाश भारद्वाज समन्वयक के नेतृत्व मे समिति गठित की गई । इस व्याख्यान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो  एन के अग्रवाल के द्वारा रामानुजम के गणित मे रामानुजन संख्या के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने सभी बच्चों को  संख्याओं की विभिन्न कलाओं के बारे में अध्ययन करने की सलाह दी। गणित बहुत ही सरल है जब इसे समझ लिया जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी , बेगुसराय के आदेशानुसार सभी  शिक्षक एवं छात्र उपस्थित हुए। साथ ही BMS के Executive committee  की बैठक भी आयोजित की गई।।कार्यक्रम के समन्वयक भगीरथ प्रसाद राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य ने सेमिनार में उपस्थित अतिथियो  का स्वागत किया। कार्यक्रम में  डॉ अखिलेश्वर कुमार सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: