बेगुसराय : गडहरा को परास्त कर बरौनी पहुँची एलेक्सिया कप के फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 मार्च 2019

बेगुसराय : गडहरा को परास्त कर बरौनी पहुँची एलेक्सिया कप के फाइनल में

barauni-in-final-t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच बरौनी और गरहरा टीम के बीच खेला गया जिसमें बरौनी की टीम ने गरहरा की टीम को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए  पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बरौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से सुशील कुमार ने 35 रन  बनाए,जबकि प्रमोद कुमार ने 25 रन,राम कुमार ने 27 रन,दीपक कुमार ने 23 रन , कप्तान बसंत भास्कर ने  22 रन,तथा दीपक यादव ने 16 रनों का योगदान किया। गरहरा की और से गेंदबाजी करते हुए सुरेंद्र कुमार ने 2 विकेट तथा राजू कुमार एवं सुमित कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए। जबाव में खेलते हुए गरहरा की टीम ने संघर्ष का परिचय देते हुए 19 वें ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए सुरेंद्र कुमार ने 31 रन,अभिषेक कुमार ने 29रन,आशुतोष कुमार तथा राजू कुमार ने 27-27 रन बनाए। बरौनी की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक यादव तथा चंदन कुमार ने 3-3 विकेट जबकि मो. शाहिद ने 2 विकेट और दीपक कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच में बरौनी के खिलाड़ी दीपक यादव को हरफनमौला प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया । इससे पूर्व आज के मैच का बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू,उपाध्यक्ष मो. आजाद के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार पूर्व खिलाड़ी कृष्ण मुरारी मौजूद थे। *मैच के एम्पायर चंदन कुमार तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया। इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ। *टूर्नामेंट में कल 14 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल  मैच रजौरा और साहेबपुरकमाल के बीच खेला जाएगा* 

कोई टिप्पणी नहीं: