बेगुसराय : गडहरा और पन्हास की टीम क्वार्टर फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मार्च 2019

बेगुसराय : गडहरा और पन्हास की टीम क्वार्टर फाइनल में

गडहरा के सत्यम ने लगाया नाबाद शतक।
begusaray-t20
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए।  जिसमें गरहरा और पन्हास की टीम विजयी रही। आज खेले गए पहले मुकाबले में गरहरा की टीम ने BSCC रतनपुर की टीम को 116 रन के विशाल अंतर से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गरहरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से कप्तान सत्यम कुमार ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए मात्र 46 गेंदों में 101 रन बनाए, जबकि सुमित कुमार ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। रतनपुर की और से आशीष कुमार ने 2 जबकि गौरव कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।जबाव में खेलते हुए रतनपुर की पूरी टीम बड़े लक्ष्य के सामने दवाब में खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। टीम के लिए मो. रियाज़ ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सका। गरहरा की और से गेंदबाजी करते हुए सुमित कुमार ने 2 जबकि मो.इमरान तथा राजू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।मैच में गरहरा के कप्तान सत्यम कुमार को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।वही आज का दूसरा मैच पपरौर और पन्हास टीम के बीच खेला गया। जिसमें पन्हास की टीम ने पपरौर की टीम को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पपरौर की टीम ने 20  ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से ऋषिकेश कुमार और प्रद्युम्न कुमार ने 28-28 रनों की पारी खेली। वहीं मो.इमरान ने 22 रन जबकि संतोष कुमार ने 18 रन बनाए। पन्हास की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान अभिषेक कुमार ने 3 विकेट जबकि शांतनु ने 2 विकेट प्राप्त किये।जवाब में खेलते हुए पन्हास की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 169 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम की और सन्नी कुमार ने 43 रन बनाए। वहीं अमिय रंजन ने 13 गेंदों पर 34 रन, शशि -कांत भारती ने 23 रन जबकि कप्तान अभिषेक कुमार ने 19 रनों के योगदान किया। पपरौर के गेंदबाज  मोनू कुमार तथा साजन कुमार ने 2-2 विकेट तथा प्रद्युम्न कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किये।पन्हास के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया केशव और भाजपा नेता अनिल भारती के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो०आजाद, सचिव रणधीर कुमार, सदस्य विजेंद्र सिन्हा, बबलू, कार्यक्रम संयोजक सह जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू, क्रिकेटर कुंदन सहगल, कृष्ण मुरारी कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, विशाल कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार, सिम्पलकुमार, बंटी कुमार तथा मो. समीर, धीरज कुमार मौजूद थे।संघ की और से भारतीय विकलांग टीम के कप्तान रह चुके रवि कुमार ने आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया गया।मैच के एम्पायर मंटू कुमार, बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया।  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार, अमर कुमार, अंकित कुमार, सुमन भारती तथा बबलू जी ने सुनाया। 
*टूर्नामेंट में कल बुधवार को खेले जाने वाले मैच जिनके साथ खेला जाएगा :- 

01 :- Yscc बी पी उच्च विद्यालय v/s ycc साहेबपुरकमाल।
02 :- तेघड़ा v/s राजौरा

कोई टिप्पणी नहीं: