संविधान के रक्षार्थ जन संगठनों ने सड़क पर मार्च किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मार्च 2019

संविधान के रक्षार्थ जन संगठनों ने सड़क पर मार्च किया

  • राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन

bharat-bandh-13-roaster-protest
दमोह- संविधान बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर विभिन्न जन संगठनाें द्वारा जिला मुख्यालय की सड़क पर मार्च करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर एवं एसपी दमोह काे सौंपा गया । सबसे पहले संपूर्ण जिले के विभिन्न जन संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे ओबीसी के धरना स्थल पर एकत्रित हुये ! यहां से एक अहिंसात्मक  मार्च शहर की सड़कों पर लोगों ,व्यापारियों  ,दुकानदारों से सविनय बंद का आह्वान करते हुए निकाला गया ! मार्च के दौरान अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ! तत्पश्चात यहां से मार्च एसपी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां कलेक्टर एसपी को समस्या वर्णित ज्ञापन सौंपा गया ! हालाकि पूर्व से घोषित वंद आंदोलन को जिला मुख्यालय पर आपेक्षित सहयोग नहीं मिला ! ज्ञापन में सवर्ण गरीबों को दिया जाने वाला 10% आरक्षण रद्द करने , एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यकों को संख्या के अनुपात में न्यायपालिका ,विधायिका , कार्यपालिका एवं निजी संस्थानों में प्रतिनिधित्व देने, ओबीसी वर्ग पर लगाया गया क्रीमिलियर हटाने, निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू कराने ,एससी एसटी अत्याचार निवारण कानून को प्रभावी रूप से लागू करने , आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने, एवं आदिवासियों वनवासियों को वन भूमि से बेदखल करने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रद्द करने जैसी अनेक समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई !  संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ! इस मौके पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह लोधी ,ओबीसी महासभा के संरक्षक आचार्य पूरन सिंह , एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुजात खान , ओबीसी महा सभा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल , बामसेफ के जिला प्रभारी कोमल प्रसाद ,जिला मुस्लिम मोर्चा अध्यक्ष अजीज मदारी ,जिला अध्यक्ष भारतीय मुक्ति मोर्चा उजियार सिंह ,राम लाल प्रणाम, प्रवेंद्र  चंद्राकर, रमेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में आंदोलन के समर्थक मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: