बेगूसराय : मुम्बई से आये निर्देशक का हुआ भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

बेगूसराय : मुम्बई से आये निर्देशक का हुआ भव्य स्वागत

begusaray-welcome-mumbai-directorअरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय ज़िले की सिनेमाई गतिविधियां इन दिनों राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा के केंद्रबिंदु में है।बेगूसराय में तेजी से सूबे का इकलौता सिनेमा इंडस्ट्री विकसित हो रही है यह फिल्मी क्षेत्र में बिहार के विकास का सूचक है।ये बातें कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हिंदी फीचर फिल्म "जट जटिन" एवम "चौहर" के निर्देशक रघुवीर सिंह धाकड़ ने रविवार को बेगूसराय पहुँचने पर होटल जेम्स परिसर में कही।फ़िल्म निर्देशक ने कहा कि यहाँ के कलाकारों की इच्छाशक्ति से ही ये सब सम्भव हो पाया है और आनेवाले समय में कई फिल्मों,वेव सीरीज व धारावाहिकों के यहाँ बनाने की भी योजना बनाई जा रही है।उक्त अवसर पर दिनकर्स फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता दिनकर भारद्वाज एवम बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अभिनेता अमित कश्यप ने फ़िल्म निर्देशक रघुवीर सिंह धाकड़ का मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्रम,पाग एवम "बुके नहीं बुक दीजिये अभियान" के तहत बुक प्रदान कर स्वागत किया।निर्देशक ने कहा कि बेगूसराय के विभिन्न लोकेशनों पर मार्च महीने में ही वेव सीरीज की शूटिंग की जाएगी जिसके लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू है।मौके पर दर्जनभर कलाकारों ने ऑडिशन दिया।उक्त अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ, शार्ट फ़िल्म डाइरेक्टर अरविंद पासवान, कथाकार व गीतकार विदेशी शर्मा,रंजन कुमार,संजीव पहलवान,हीरा तंजीम,युवा कवि आर्यन आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: