"चुनावी घोषणा" भाजपा ने किया अपने प्रत्याशियों का नाम जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 मार्च 2019

"चुनावी घोषणा" भाजपा ने किया अपने प्रत्याशियों का नाम जारी

bjp-announce-candidate-list
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज गुरुवार की शाम जेपी मुख्यालय में 182 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक में ही मैराथन मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई थी।जे पी नड्डा द्वारा घोषित बीजेपी की पहली लिस्ट में 182 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें से उत्तर प्रदेश के 30 सीटों को ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक बार फिर चुनाव मैदान हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेटी से मैदान में हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से अपनी पिछली सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं।बागपत से सतपाल सिंह गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी को चुनौती देंगे। वहीं जनरल वी के सिंह गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे। सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी पुरानी सीट मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। डॉ०महेश शर्मा गौतम बुद्ध् नगर से चुनाव मैदान में हैं।यूपी से मौजूदा 6 सांसदों का टिकट कटा है। इसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज हैं। इसके अलावा संभल से सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वरलाल सैनी, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर, हरदोई से अंशुल की जगह जयप्रकाश रावत मिश्रिख से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।वहीं जेपी नड्डा ने बताया कि  बिहार से जिन नामों पर मुहर लगी है, उसकी लिस्ट बिहार प्रभारी को भेज दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: