मोदी जी रोजगार के लिए हानिकारक हैं : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 मार्च 2019

मोदी जी रोजगार के लिए हानिकारक हैं : कांग्रेस

bjp-not-job-oriented-government-congress
नयी दिल्ली, 20 मार्च, नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि रोजगार सृजन के मामले में वह हानिकारक और मजाक साबित हुए हैं। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने सोचा था कि भारत रोजाना 450 नौकरियों का सृजन कर रहा है। यहां तो मोदी जी की नीतियों ने 2018 में एक करोड़ नौकरियां नष्ट कर दीं। यानी रोजाना 27000 नौकरियां गईं। भारत के प्रधानमंत्री एक मजाक हैं।'  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘ देश के युवाओं की नौकरी अगर किसी ने खाई तो वो प्रधानमंत्री मोदी जी ने, जो अपने आपको चौकीदार कहते हैं। चौकीदार ने 10 करोड़ रोजगार 5 साल में देने का वादा किया था। वो तो दिए नहीं, उल्टा लाखों रोजगार मोदी सरकार ने खत्म कर दिए।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘देश के युवाओं को, देश के हर कामगार को, देश के हर मध्यमवर्गीय और गरीब को अब ये समझना पड़ेगा कि मोदी जी, रोजगार के लिए हानिकारक हैं।’’ खबरों के मुताबिक, 2017-18 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2011-12 के मुकाबले बेरोजगारी दर में कमी आई है। 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष नौकरी पर थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 28.6 करोड़ हो गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के लिए बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं: