भारत से विलुप्त हो रही पक्षियों की सबसे सुंदर प्रजाति गौरैया के संरक्षण के लिए आज विश्व गौरैया दिवस पर चलो आज कुच अच्छा करते है ग्रुप के सदस्यों ने विदिशा सिटी को गौरैया सिटी बनाने के संकल्प के साथ मुहिम की शुरुआत की ग्रुप द्वारा माधव गंज क्षेत्र से गौरैया के घोसले का निशुल्क वितरण शुरू कर मेन मार्केट से होते हुए सभी व्यापारियों को यह घोसला इस संकल्प के साथ दिया कि वह अपने घर में सुरक्षित इसको लगाएंगे एवं पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे... घोसले वितरण के समय राह चलते कई छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस घोसले को अपने घर लगाने की बात कही एवं ग्रुप द्वारा उन सभी बच्चों को एवं इच्छुक राहगीरों को भी निशुल्क घोसले का वितरण किया गया... चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप की इस मुहिम में विदिशा के कई सामाजिक संगठन साथ आए साथ चले जिसमें प्रमुख रूप से रोटरी क्लब लायंस क्लब हिंदुस्तान युवा संगठन वंदे मातरम युवा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवा ब्राह्मण विकास परिषद कच्ची जैन समाज के प्रतिनिधि भी इस मुहिम में घोसला वितरण करने में साथ में आए... ग्रुप के अभिषेक शर्मा ने बताया कि हम विदिशा को गौरैया शहर के नाम से प्रख्यात करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इस मुहिम को लक्ष्य के रूप में लेकर प्रतिदिन नई नई गतिविधियां कर लोगों को गौरैया पक्षी के लिए घोसला रखने के लिए जागरूक करते रहेंगे इसके बाद हम रहवासी इलाकों में जाकर निशुल्क हौसलों का वितरण करेंगे एवं जब तक पूरा शहर प्रत्येक घर में गौरैया पक्षी के लिए घोंसले नहीं लग जाते तब तक यह मुहिम जारी रहेगी.. खासकर गर्मियों के दिनों में जब झुलस रही चिड़िया को अगर घर मिल जाए तो उसको नया जीवनदान मिल जाता है अगर कुछ ही गौरैया ओं को हम नया जीवन दे सके तो इससे बड़ा कार्य हमारे ग्रुप द्वारा आज तक नहीं किया गया होगा... बेजुबान पक्षी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते हैं हम सिर्फ उनके लिए कुछ और ना कर सिर्फ रहने के लिए घरौंदा ही तैयार कर उसकी देखभाल करें ऐसी मेरे सभी विदिशा वासियों से अपील है
बुधवार, 20 मार्च 2019
विश्व गौरैया दिवस पर चलो आज कुछ अच्छा करते हैं
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें