मधुबनी : आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 मार्च 2019

मधुबनी : आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री मयंक वरवड़े,आयुक्त-सह-प्रेक्षक,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन-2019 की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप विकास आयाक्त,मधुबनी श्री अजय कुमार सिंह समेत सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी  तथा पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त महोदय के समक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी कोषांगों में किये जा रहे कार्यो एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि मधुबनी लोकसभा में लगभग कुल 12 लाख मतदाता है,तथा झंझारपुर में 18 लाख मतदाता है। दोनों लोकसभा को मिलाकर मधुबनी जिले में लगभग कुल मतदाता 30 लाख है। जिसमें झंझारपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने की तिथि 28.03.2019 है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 04.04.2019 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 05.04.2019 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 08.04.2019 मतदान की तिथि 23.04.2019 तथा मतगणना की तिथि 23.05.2019 है। दिनांक 28.03.2019 से 11ः00 बजे पूर्वा0 से 03ः00 बजे अप0 के बीच अपर समाहत्र्ता,मधुबनी के कार्यालय कक्ष में नाम निदेशन पत्र लिया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रपत्र सी0-03 में अपने आपराधिक इतिहास के संबंध में सूचना उपलब्ध कराना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को अलग बैंक खाता,बैंक का नाम,आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही जिला स्तरीय विभिन्न कोषांगों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कार्य प्रगति से आयुक्त-सह-प्रेक्षक को अवगत कराया गया। मुख्यतः ई0वी0एम0 रेंडमाईजेषन,प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा की जा रही प्रथम प्रशिक्षण,मतपत्र कोषांग के द्वारा की जा रही ई0टी0पी0बी0एस की टेस्टिंग,नामांकन कोषांग के द्वारा न्यू सुविधा वेव पोर्टल के माॅक ड्रील से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त पोल डे प्लान,पार्टी डिस्पैच प्लान एवं काउंटिंग प्लान की तैयारी  से भी प्रेक्षक-सह-आयुक्त को अवगत कराया गया। तत्पश्चात प्रेक्षक-सह-आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के द्वारा तीन नये मतदाताओं को ईपिक प्रदान किया गया। पुनः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से रामकृष्ण महाविद्यालय,मधुबनी में बनाये जा रहे ब्रजगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: