बिहार : भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक 17 मार्च को. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

बिहार : भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक 17 मार्च को.

काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ नेतागण लेंगे भाग.6 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारी की होगी समीक्षा18 मार्च को आरा में लोकसभास्तरीय बूथ कमिटी की बैठक
cpi-ml-state-meeting-on-17
पटना 12 मार्च 2019 लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा और आगामी रणनीति को लेकर 17 मार्च को पटना में भाकपा-माले की एक दिवसीय राज्यस्थायी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भाग लेंगे. बैठक में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारी की समीक्षा व आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. भाकपा-मालेे इस बार बिहार की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. ये सीटें हैं - आरा, सिवान, वाल्मिकीनगर, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र 18 मार्च को आरा में आरा लोकसभास्तरीय बूथ कमिटी का कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा. इस कन्वेंशन को भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ पार्टी नेता नंदकिशोर प्रसाद, राजू यादव, मनोज मंजिल, सुदामा प्रसाद सहित अन्य नेतागण भगा लेंगे. पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर व राजाराम सिंह ने जहानाबाद का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं: