बिहार : आर्म्स एक्ट में बंद मंजू वर्मा को मिली जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

बिहार : आर्म्स एक्ट में बंद मंजू वर्मा को मिली जमानत

manju-verma-get-bail
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जमानत मिल गई है।लोअर कोर्ट से जमानत की अर्जी ख़ारिज होने के बाद मंजू वर्मा ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अदालत से आज जमानत मिल गई है।वे 20 नवंबर 2018 से जेल में बंद थीं।पुलिस ने मंजू वर्मा और पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कई दिनों तक फरार रहने के बाद मंजू ने 20 नवंबर को मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले चंद्रशेख वर्मा ने 29 अक्टूबर को सरेंडर कर चुका था।घर में बंदूक की गोली और कारतूस मिलने को लेकर पुलिस ने मंजू वर्मा से पूछताछ की थी। मंजू वर्मा की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया था। इसको लेकर पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: