पटना 03 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी, जदयू और लोकजनषक्ति पार्टी द्वारा आयोजित रैली को असफल करने के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है। भाकपा के राज्य सचिव ने कहा है कि सरकारी मषीनरी का दुरूपयोग करने और सरकारी संसाधानों के इस्तेमाल के बावजूद एन.डी.ए. की रैली का इतना कमजोर होना यह साबित करता है कि बिहार की जनता सजग है और सूझबुझ वाली है। उन्होंने कहा है कि पुलवामा की घटना और एयर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने की भाजपा की कोषिष को बिहार की जनता ने ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों, मजदूरों, आम अवाम की समस्याओं को दरकिनार कर, देष के वीर जवानों की शहादत पर राजनीति कर रहे हैं। यह अत्यन्त दुखद है। भाकपा राज्य सचिव श्री सिंह ने भाजपा की रैली को पूरी तरह विफल बताया है। बिहार की जनता को रैली को विफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने आह्वान किया है कि लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा और उसके गठबंधन को करारी षिकस्त देकर नये भारत की निर्माण करें।
रविवार, 3 मार्च 2019
बिहार : भाकपा ने संकल्प रैली असफल करने के लिये बिहार को धन्यवाद किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें