मधुबनी : नल जल योजना में लूट, की जांच की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

मधुबनी : नल जल योजना में लूट, की जांच की मांग

dimand-probe-in-nal-jay-scheem
सुश्री बेनजीर खालिद 
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 28 मार्च, मधुबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 की पार्षद सुश्री बेनजीर खालिद ने मुख्यमंत्री नितीश के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में मची लूट पर प्रतिवेदन देकर जांच की मांग की है. प्रतिवेदन में सुश्री खालिद ने मांग की है कि नल जल योजना का अधिकतर वार्ड में कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और राशि का भुगतान कर लिया गया है जो कि कार्य के इकरारनामे का उल्लंघन है. सुश्री खालिद का आरोप है कि जहाँ कार्य शुरू भी हुआ है वहाँ कार्य की गुणवत्ता के बजाय लूट खसोट कर लिया गया है. सुश्री खालिद ने कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है कि कार्यों में गुणवत्ता से हो रहे समझौते और लूट खसोट की जांच की जाय जिस से दोषियों पर कार्रवाई हो और कार्य में गुणोत्तर सुधार !

कोई टिप्पणी नहीं: