दुमका: (अजजा) लोस के लिये 13, 65, 256 मतदाता करेंगे फैसला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

दुमका: (अजजा) लोस के लिये 13, 65, 256 मतदाता करेंगे फैसला

dumka-constituency-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 17 वें लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यह दिगर बात है कि अंतिम चरण (19 मई) को होने वाले चुनाव में दुमका सहित गोड्डा व राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला केन्द्र व राज्य की राजनीति में एक अहम किरदार निभाएगा। मालूम हो, दुमका संताल परगना प्रमण्डल का मुख्यालय है। संताल परगना प्रमण्डल में कुल छः जिले आते हैं- दुमका, देवघर, पाकुड़ गोड्डा, साहेबगंज व जामताड़ा। झारखण्ड की राजनीति में इस प्रमण्डल का काफी अहम योगदान है। इसी दुमका जिला से शिबू सोरेन व बाबूलाल मराण्डी ने अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की और झारखण्ड के मुख्यमंत्री तक की सफर तय किया। झामुमों के लिये दुमका जिला जहाँ एक ओर राजनीतिक महासमर का सबसे अहम क्षेत्र रहा है वहीं झाविमों जैसी पार्टी को भी फर्श से अर्स तक पहुँचाने का काम इस जिले ने किया है। जहाँ तक लोकसभा के चुनाव की बात है तो यहाँ यह बताना काफी महत्वपूर्ण होगा कि  02 दुमका (अजजा) लोस क्षेत्र अन्तर्गत कुल 6 विधानसभा आते हैं। ये विधान सभा क्षेत्र है-ं 07 शिकारीपाड़ा, 10 दुमका, 11 जामा (सभी अजजा) 08 नाला, 09 जामताड़ा व 14 सारठ। शिकारीपाड़ा विस क्षे़त्रान्तर्गत काठीकुण्ड में 61, शिकारीपाड़ा में 112 व व रानेश्वर में 88 बूथ आते हैं। इस प्रकार शिकारीपाड़ा विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 261 है। दुमका विस क्षेत्रान्तर्गत दुमका व मसलिया प्रखण्ड आते हैं। दुमका में बूथों की संख्या 185 है जबकि मसलिया में 101 बूथ हैं। दोनों प्रखंडों को मिलाकर बूथों की कुल संख्या 286 है। जामा विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड रामगढ़ में 154 व जामा में 116 बूथ हैं। कुल मिलाकर जामा विस क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 270 है। नाला विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड फतेहपुर में 96, कुण्डहित में 96 व नाला में 140 बूथ हैं। नाला विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 332 है। जामताड़ा विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड नारायणपुर में 145, करमाटांड़ में 37 व जामताड़ा में 184 बूथ हैं। इस प्रकार जामताड़ा विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 366 है। सारठ विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड सारठ में बूथों की संख्या 167 है जबकि पालोजोरी में 145 व करमाटांड में 64 बूथ हैं। सारठ विस क्षेत्र मंे इस प्रकार बूथों की कुल संख्या 376 है। दुमका लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या इस प्रकार 1891 है।  जहाँ तक मतदाताओं की बात है तो शिकारीपाड़ा विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 98, 945 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 99, 991 है। इस विस क्षेत्र मंे मतदाताओं की कुल संख्या 1, 98, 938 है। दुमका विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 20, 451 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 16, 926 है। इस विस क्षेत्र मंे मतदाताआंे की कुल संख्या 2, 37, 378 है। जामा विस क्षेत्र में पुरुष मतदातााओं की संख्या 99, 725 व महिला मतदाताओं की संख्या 98, 946 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1, 98, 671 है। नाला विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 11, 550 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 01, 812 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2, 13, 362 है। जामताड़ा विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 35, 459 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 23, 073 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2, 58, 532 है। जहाँ तक सारठ विधानसभा क्षेत्र की बात है तो इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 35, 381 है। इसी तरह महिला मतदाताओं की संख्या 1, 22, 994 हैै। आँकड़ों पर गौर करें तो दुमका लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले तमाम 6 विधानसभाओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7, 01, 511 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6, 63, 742 है। इस प्रकार इस लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 13, 65, 256 है। 

कोई टिप्पणी नहीं: