दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 मार्च

जिले में अवैध उत्खनन के रोक हेतु संयुक्त कार्रवाई

dumka-news-29-march
जिले में हो रहे अवैध उत्खनन की सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा को संयुक्त रुप से जांच का आदेश दिया है। उन्होंने निदेश दिया है कि अधिकारियों की यह टीम, पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय बनाकर जिले में सघन छापामारी करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले में बालू, गिट्टी के अवैध उत्खनन तथा ट्रकों पर ओवर लोडिंग की सूचना प्राप्त हो रही है। इस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा की यह टीम पूरी तत्परता के साथ छापेमारी करें। विशेषकर जिले के रानेश्वर प्रखंड में बालू माफियाओं द्वारा बालू के अवैध उत्खनन पर अविलम्ब रोक लगाई जाय। इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी दिलिप कुमार ताँती तथा जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा द्वारा संयुक्त रुप से जामा थानान्तर्गत अवैध गिट्टी लदे ट्रकों की सघन जाँच की गयी। कुल 23 ट्रकों की जाँच की गयी, जिसमे कुल 04 (चार) ट्रकों को बिना माईनिंग चालान तथा बिना पूर्ण कागजात के पकड़ा गया। जिसमें तीन ट्रक बिहार तथा एक ट्रक उत्तर प्रदेश का पाया गया है। चारों ट्रकों को जब्त कर जामा थाना में लगा कर माईनिंग तथा एम भी आई एक्ट के तहत कार्रवायी की गयी।

चुटोनाथ मे 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बलि पूजा बंद

जामा प्रखंड अंतर्गत मनोरम पहाडियो के बीच स्थित चुटोनाथ मंदिर परिसर में नवयुवक समिति चुटोनाथ द्वारा शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिटीयों द्वारा निर्णय लिया गया कि वर्षों से चली आ रही पंरपरा के अनुसार चड़क पूजा को लेकर 1 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बली पूजा बंद रहेगा। फिर पुनः 24 अप्रैल 10 बैशाख को बलि पूजा प्रारंभ होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र राय,जागो राय, अध्यक्ष संजय राय, अजय कुमार मंडल, निर्मल राय,शिवधन राय,लाल बिहारी यादव,अमन कुमार, अरूण राय,सागर मिर्धा, पप्पू मिर्धा, मन्टू बास्की,शिवशंकर मरांडी,सुधीर पंडित, पुलिस बास्की,सिकंद राय

विशेष मतदाता कैंप का आयोजन

जामा प्रखंड के सभी बूथो पर शुक्रवार को अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के छुटे हुए मतदाताओं का प्रपत्र -06 भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया तथा बूथों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने प्राथमिक विद्यालय कैराबनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदलखाप सहित विभिन्न बूथो का दौरा किया ।

फोन के माध्यम से जिले के मतदाताओं को कर रहे हैं जागरुक

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार जिले के मतदाताओं को फोन कर उन्हें मतदान हेतु जागरुक कर रहे हैं। सभी लोग मतदान के दिन अपने-अपने घरों से बाहर निकलें, लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिशा में एक अभिनव प्रयोग करते हुए उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे इस लोकतंत्र में अपना मतदान कर भारतीय लोकतंत्र के गौरव का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि दुमका में 19 मई 2019 को प्रातः 7 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होना है जिसमें सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलें और मतदान करें। लोक सभा चुनवा 2019 के मद्देनजर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इस दिषा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मतदान की तिथि तक उपायुक्त समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगें तथा उन्हें मतदान हेतु लगातार प्रेरित करते रहेंगें।

वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा मतदाताओं को

लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा एलईडी वाहन (जागरुकता रथ) के माध्यम से स्वीप कोषांग के द्वारा जामा प्रखंड के माहरो चैक एवं रामगढ़ प्रखंड के बांस बेरवा गांव में मतदान के लिए मतदाताओं को वीडियो क्लिप दिखाकर जागरुक किया जा रहा है। इस जागरुकता रथ के माध्यम से सुदूर वर्ती गांवों में रह रहे मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदान करने हेतु स्थानीय भाषा में वीडियोध्ओडियो क्लिप दिखाया गया और मतदान हेतु जागरुक किया गया। 7 चरणों में पूरे देष में मतदान किया जाना है। वही दुमका में अंतिम चरण में मतदान होगा। जिला प्रषासन दुमका द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने के उद्ेष्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। दम दिखाओं दुमका, चलों मतदान करें, चलों देष बदलें अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन

दुमका जिला के सभी 1157 मतदान केन्द्रों पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य सचिव झारखंड श्री एल खियांग्ते के निदेश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कैम्प में पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच की। स्पेशल कैम्प में कई मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 6 भी भारा गया। ज्ञांत हो की 28 एवं 29 मार्च को सभी मतदान केन्द्रो पर स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाना था। 28 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 8 अप्रैल को एवं 29 मार्च को निबंधन हेतु प्राप्त सभी प्रपत्र 6 का निस्तार 9 अप्रैल को किया जायेगा। इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया गया। 1950 टाॅल फ्री नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ ने मतदाताओं से अपने आस-पास के लोगों को मतदान हेतु जागरुक करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: