बिहार : फादर ने तरूमित्र को देश-विदेश-प्रदेश में लोकप्रिय बना दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 मार्च 2019

बिहार : फादर ने तरूमित्र को देश-विदेश-प्रदेश में लोकप्रिय बना दिया

father-robert-made-tarumitra-popular
पटना,16 मार्च। आज तरूमित्र के संस्थापक निदेशक फादर (डाॅ.) राॅबट एथिकल की विदाई दी गयी। दीघा थाना क्षेत्र और वार्ड नम्बर-1 में तरूमित्र आश्रम है। यहां पर 30 साल से निदेशक पद पर काबिज थे। अपने कुशल क्रियाकलाप के बल पर फादर ने तरूमित्र को देश-विदेश-प्रदेश में लोकप्रिय बना दिया था। इसके बल पर फादर पहचान के मोहताज नहीं थे। अब तो उनको यानी फादर रॉबर्ट एथिकल को द ग्रीन मैन ऑफ इंडिया की उपाधि भी प्रषंसकों ने दे रखा है। केरल के रहने वाले हैं फादर राॅबर्ट एथिकल। येसु समाज के पुरोहित हैं। अव्वल नाजरेथ की चैरिटी की बहनों के साथ कार्य किए। इसके बाद तरूमित्र संस्था में स्वयंसेवक के रूप में कार्य किए। तब संस्थापक के रूप में तरूमित्र को पंजीकृत कराएं। इसके बाद बाजाप्ता निदेषक पद तीस साल बने रहे। इनके जाने के बाद फादर टोनी पेंडानाथ नए निदेशक होंगे। बताते चले कि फादर राॅबर्ट पेड़ों को बहुत ही ज्यादा स्नेह करते थे। उनकी रक्षा करने हेतु स्कूली बच्चों के सहयोग से आंदोलन भी शुरू किए। रक्षा बंधन के अवसर पर पेड़ों को रक्षा बंधन किया गया। वहीं कई दशक से खराब सड़क को दीघा थाना क्षेत्र के दीघा हाट के पास सड़क पर बाॅलीबाॅल खेलकर विरोध किया गया। मिशनरी संस्थाओं के सामने गंदगी और अतिक्रमण हटवाकर तरूमित्र गार्डन बनाया गया। बोरिंग रोड और बेली रोड में तरूमित्र वाटिका और नर्सरी तैयारी किया गया।  कुछ वर्षों से तरूमित्र आश्रम विरानगी में तब्दील हो गया था। कारण कि विदेशी दान पर पाबंदी लगा दिया गया। सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया। अब नये निदेशक फादर टोनी पेंडानाथ पर दबाव पड़ेगा कि 30 साल से काम करने वाले फादर राॅबर्ट के अधूरे कार्य को सफलता के मुहान तक ले जाए। पूर्व की गरिमा बनाएं और हटा दिए कर्मचारियों को बहाल करके कार्य करवाएं।  आज फखरी कुरावरवाला, नागेश आनंद, शशि दर्शन, एडविन मोलूमू, सुप्रिया संड, जोसेफ वेल्लारिंगट्ट, पल्लवी बिस्वास, अविनाया काशीनाथ, भारतप्रीता रानी, अनुराग प्रकाश आदि ने कहा कि सच में एक महान मिशन फादर राॅबर्ट एथिकल ने पूरा किया। पृथ्वी पर पेड़ों और हरियाली के प्रति आपकी दीवानगी ने कई लोगों को रुला दिया है और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती माँ एक हरियाली और खुशहाल जगह बनी रहेगी! भगवान और सृष्टि के प्रेमी होने के लिए आप सभी का धन्यवाद और ईश्वर आपको आशीर्वाद देता है!

कोई टिप्पणी नहीं: