मधुबनी : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2019

मधुबनी : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

fir-in-madhubani-violate-code-of-conduct
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को लेकर लगाये गये आदर्श आचार संहिता के उपरांत जिले में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी।  जिसमें रविवार को रात्रि के लगभग 01ः00बजे पूवा0 में कोतवाली चौक से भौआड़ा जानेवाली सड़क में तेज आवाज में डी0जे0 साउंड बजाने को लेकर डी0जे0 साउंड जब्त एवं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की गयी है। वाद में नगर थाना से जमानतीय धारा होने के कारण जमानत देने की कार्रवाई की गयी।  अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी के कार्यालय के समीप विजय कुमार भारती,पिता-राम कुमार यादव,साकिन-बलुआ,थाना-लौकही,जिला-मधुबनी के द्वारा लगभग 10-15 लोगों के साथ हो-हल्ला कर धारा-144 का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके बाद अंचल अधिकारी,रहिका के द्वारा नगर थाना,मधुबनी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें एक ज्ञात एवं 10-15 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उत्पाद अधीक्षक,मधुबनी द्वारा बताया गया कि पंडौल बाजार के समीप रखे गये 27 लीटर देशी शराब को प्रशासन के द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: