मधुबनी : बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2019

मधुबनी : बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन

meeting-for-bihar-diwas-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय, सभाकक्ष, मधुबनी में दिनांक 22.03.2019 को बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी , श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री राम कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री बुद्धप्रकाश, डी.सी.एल.आर, सदर-सह-नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा दिनांक 22 मार्च 2019 को बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में भव्य रूप से मनाने का लिया गया। जिसमें दिनांक 21.03.2019 एवं 22.03.2019 की रात्रि में जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों में 107 दीप जलाएं जाने तथा बिहार का लोगों भी बनाने एवं विद्युत से सजावट कार्य आदि कराने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी 107 की शक्ल में दीप जलाये जाने का भी निदेश दिया गया। ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय में क्षेत्रानुसार समायोजन कर 22.03.2019 को प्रातः काल 07ः00 बजे पूर्वा0 में प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। इसमें निजी विद्यालयों को भी शामिल किया जायेगा। जिसमें बिहार के गौरव एवं प्रेरणा से ओत-प्रोत नारें लिखें बैनर/तख्तियां प्रदर्शित की जायेंगी। तथा नारें भी लगाये जायेगें। दिन के समय विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,निबंध लेखन प्रतियोगिता,चित्रांकन,रंगोली आदि का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मंडल कारा,मधुबनी एवं उप-कारा,झंझारपुर में सभी बंदियों के बीच मिठाईयां बांटी जायेगी। तथा वाॅलीबाॅल/बैडमिंटन खेल का आयोजन भी किया जायेगा। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निर्वाचन कार्य को लेकर बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों  से संबंधित कार्यो एवं गतिविधियों से संबंधित एक प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यो का त्वरित गति से निर्वहन करने एवं दायित्वों के प्रति सचेत किया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: